Hindi, asked by punitNori291, 1 year ago

essay on gramin sanskriti in hindi plz ans

Answers

Answered by mericbalak
48
ग्रामीण संस्कृति
भारत की अधिकांश जनसंख्या ग्रामीण इलाको मे रहती है । यहा रहने वालो की एक विशेष संस्कृति होती जो ग्रामीण संस्कृति कहलाती है । गाँव मे रहने वाले अधिकांश लोग साधारण किसान या श्रमिक होते है और उनके जीवन यापन का साधन कृषि होता है  इसलिए ग्रामीण संस्कृति , खेती –किसानी से प्रभावित होती है ।  ग्रामीण संस्कृति का प्रकृति और पर्यावरण के साथ अच्छा सामंजस्य देखने को मिलता है । यहाँ के लोग प्रकृति प्रेमी होते है एवं प्रकृतिक संसाधन जैसे नदी , कुए, वन आदि का सम्मान करते है । गाँव मे पालतू पशु जैसे गाय , भैंस , बकरी , कुत्ता आदि बहुतायत से पाले जाते है । गाँव मे खेती ही लोगो का प्रिय व्यवसाय व रोजगार होता है । यहाँ पर आधुनिक साधनो का उपयोग सीमित तौर पर किया जाता है। प्रकृति के निकट एवं मेहनती जीवन शैली एवं, प्रदूषण मुक्त वातावरण आदि के कारण ग्रामीण संस्कृति स्वास्थ्य की दृष्टी से लाभदायक होती है । गाँव मे लोग सामान्यतः बड़े परिवारों मे रहते है जिसमे परिवार के बच्चे –बुजुर्ग सभी एक साथ एक ही घर मे रहते है। ग्रामीण संस्कृति के कुछ दूसरे पहलू भी है जैसे- शिक्षा , चिकित्सा , परिवहन आदि के सीमित सुविधाए ही गाँव मे उपलव्ध होती है । ग्रामीण संस्कृति भारतीय समाज का एक अटूट हिस्सा है, जिसके बिना भारतीय संस्कृति अधूरी है ।
Similar questions