Hindi, asked by Arvind100, 1 year ago

essay on "हिंदी दिबस" 160 words

Answers

Answered by AnviGottlieb
3
नमस्ते दोस्तों
यहां इसका उत्तर है

हिंदी दिवस
अन्वी गॉटलिब द्वारा लिखित

हिंदी हमारी मातभूमि की शान, हमारी मातृभाषा से भी बढ़कर ,
हमारी राष्ट्रभाषा है ।
हम सभी आज कल जब अपना अस्तितव अपने अंदर ही खोज लेना चाहते है, उस वक्त हिंदी पूरे , यानी कि समस्त भारत एक गठबंधन में बांधने का का काम करती है
हम सभी आज हिंदी की भरपूर नींद करते हैं,
लेकिन हम ये भूल जाते हैं जितनी हम नींद करते हैं, उससे ज्यादा तो हम हिंदी का प्रयोग अपनी दिनचर्या में करते हैं।


इसीलिए हिंदी कि बढ़वा देने के लिए, और लोगो को इसकी सूचना तथा इसके महत्व को बताने के लिए प्रतिवर्ष चौदह सितमबर को हिंदी दिवस मनाया जाता हैं।
इस दिन साहित्य अकादमी के सम्मेलों के अलावा स्कूल तथा कॉलेजेज में तरह तरह की निबंध प्रतियोगिताएं, भाषण देने की प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं ताकि आप आपनी संस्कृति में बसी हिन्दी भाषा को और अधिक पढ़ें और समझ सकें


उम्मीद है कि ये १६०+ शब्दों का होगा

उम्मीद है ये आपकी मदद करेगा

Similar questions