Hindi, asked by kalvapraneetha, 1 year ago

essay on haritha haram in hindi (200 words )

Answers

Answered by Ayushrout
0
हरिथा हरम योजना तेलगाना राज्य हरियाली को बढ़ावा देने के लिए 3 जुलाई 2015 को मुख्यमंत्री श्री के. चन्द्रशेखर राव के द्वारा प्रारंभ की गई है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य तेलगाना राज्य में वनों की स्थिति को सुधारना है.

इस योजना के अंतर्गत तेलगाना राज्य के 33% हिस्से पर पेड़ लगाए जाएंगे वर्तमान में तेलगाना राज्य के 24% हिस्से पर ही पेड़ है. यह पूरे विश्व में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल है. अगर हमारे देश का प्रत्येक राज्य इस योजना से सीख ले और पेड़ पौधे लगाए तो वह दिन दूर नहीं जब चारों तरफ हरियाली ही हरियाली होगी.

Haritha Haram योजना के प्रथम चरण में 15.86 करोड़ पेड़ पौधे लगाए जाएंगे जय योजना कुल 4 वर्षों तक चलाई जाएगी जिसमें 230 करोड़ पेड़ों को लगाया जाना है. इस योजना का कुल बजट 5500 करोड रुपए है.

हरिथा हरम योजना को चार चरणों में पूरा किया जाएगा. इस योजना को ग्रामीण और शहरी दो भागों में बांटा गया है. इस योजना को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री जी ने तेलगाना राज्य के लोगों से भी सहयोग करने को कहा है और यहां के लोगों ने भी इस मुहिम को सराहा है और इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है.

Answered by TheStudiousBoy27
0

Haritha Haram Essay in Hindi 150 Words

पेड़ हमारे जीवन के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना हमारे शरीर के लिए ऑक्सीजन है क्योंकि पेड़ ही कार्बन डाइऑक्साइड को शोख पर हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और साथ ही पृथ्वी के वातावरण को संतुलित रखते हैं लेकिन वर्तमान में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है.

पृथ्वी पर लगातार प्रदूषण की मात्रा बढ़ रही है. पेड़ों की कमी को पूरा करने के लिए तेलगाना राज्य के मुख्यमंत्री श्री के. चन्द्रशेखर राव जी ने हरिथा हरम नाम की योजना को 3 जुलाई 2015 को प्रारंभ किया

.इस योजना के अनुसार तेलगाना राज्य के 33% हिस्से पर पेड़ों को लगाया जाना है. राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार हमारे देश के कुल भूभाग के 33% हिस्से पर वन होने चाहिए.

लेकिन तेलगाना राज्य में सिर्फ 24% हिस्से पर ही पेड़ है. हरिथा हरम योजना के अंतर्गत 33% सेवर पेड़ लगाना है और 4 साल में लगभग 230 करोड पेड़ लगाए जाएंगे.

Similar questions