Essay on helping the poor and needy in hindi
Answers
Answered by
94
दुनिया में बहुत कम ही लोग होते है जो औरों के लिए जीते हैं औरों के खुशी मेें ही खुश होते हैं। मैं बहुत खुसकिस्मत हूं कि मेरी मां उन लोगों से एक है जो बचपन से ही समाज सेवा करती आई है। हमेशा गरीबों की मदद करना ज़रुरतमंदों को अपने सुविधा अनुसार मदद करना। गरीब तबके के बीच जाकर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना। बेसहारों की मदद करना। सचमुच मां को देखकर उनके साथ उन तमाम लोगों से मिलकर दिल खुश हो जाता है। जब मां दूसरों के चेहरों की खुशी बनती है तो वह बहुत आशीर्वाद देते हैं। वह पल तो मानो मैं खोना ही नहीं चाहती क्योंकि वह पल देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है।
Answered by
24
search on internet u will easily get it there and if u can't then ask me
Similar questions
History,
8 months ago