Hindi, asked by hamedalshrif8990, 1 year ago

Essay on hospital ki jankari in hindi

Answers

Answered by payal8856
1
एक अस्पताल का दृश्य पर अनुच्छेद | Paragraph on A Visit to a Hospital in Hindi

प्रस्तावना:

कुछ दिन पहले मेरा एक मित्र सडक दुर्घटना में घायल हो गया था । उसे शहर के म्युनिसिपल अस्पताल मे भर्ती कराया गया था । अभी वह वहीं था । एक शाम मै उसे अस्पताल में देखने गया ।

इमारत का दृश्य:

यह अस्पताल बहुत बड़ा था । अस्पताल के चारों ओर एक ऊँची चहारदीवारी थी । चहारदीवारी के भीतर बड़े-बड़े वृक्ष थे, जो शीतल छाया देते थे । इसके भीतर के मार्ग और गलियारे बड़े साफ-सुथरे थे । बाहर ही अस्पताल की इमारत की भव्यता और हरी-हरी घास के मैदान वृक्ष व मार्गों आदि की सफाई से मैं बहुत प्रभावित हुआ ।

मित्र के विषय में पूछताछ:

मुझे यह ज्ञात नहीं था कि मेरा मित्र अस्पताल के किस वार्ड में भर्ती है । अत: मैं स्वागत कक्ष में गया और वहाँ जाकर मैंने पूछताछ की । मैंने मित्र का नाम उसकी बीमारी व भर्ती होने की तिथि बताई । काउन्टर पर बैठी एक महिला ने रजिस्टर देखकर मुझे बताया कि मेरा मित्र पहली मंजिल के कमरा नम्बर 41 में भर्ती है । उस महिला ने मुझे कमरे तक पहुचने का मार्ग भी बता दिया । मैं सीढिया चढकर कमरे तक पहुंच गया ।

कमरे के बाहर मित्र के नाम की तख्ती टगी हुई थी । मैंने कमरे में झाँका । वहा एक नर्स बैठी थी । मैं धीरे-से दरवाजा खोलकर अंदर गया । मैंने पाया कि मेरा मित्र सो रहा है और पास में बैठी नर्स स्वेटर बुन रही है । मुझे अंदर आते देख उसने स्वेटर बुनना बन्द कर दिया और कुर्सी से उठकर मेरा अभिवादन किया ।

मैंने नर्स से अपने मित्र की हालत के बारे में पूछा । उसने बताया कि वह खतरे से बाहर था और कुछ ही देर पहले सोया था । नर्स ने उसे जगाने से मना किया । मित्र की हालत ठीक जान मुझे बड़ा संतोष हुआ और वहां बैठ कर उसके जगने की प्रतीक्षा के बजाए मैंने पूरे अस्पताल का एक चक्कर लगाने का निर्णय किया और कमरे से बाहर आ गया ।

Similar questions