essay on how to treat your guest and what food you will give to them
Answers
u should make something very special n tasty
pls mark as brainliest
घर आए हुए मेहमान के साथ कैसे व्यवहार करें और आप उन्हें क्या भोजन देंगे, इस पर निबंध
इस पंक्ति में मेरे विचार इस प्रकार है , यदि मेरे घर मेहमान आ जाएँ और मैं उनके साथ अच्छा व्यवहार करूंगी , और उन्हें अच्छा खाना खिलाउंगी कुछ उनकी पसंद का कुछ अपनी पसंद का |
मेरा ऐसा मानना है की मेहमान कभी-कभी आते है , जो भी आता है वह अपना समझ कर किसी के घर में आता है , तो मैं तो उनके साथ अच्छा व्यवहार करूंगी, उन्हें कभी भी ऐसा अहसास नहीं होने दूंगी की वह मेहमान है | जैसा उनका मन करेगा , उन्हें करने दूंगी| किसी भी चीज़ के लिए रोक-टोक नही करने दूंगी | उन्हें खुश रखूंगी जितने दिन वह हमारे घर में रहना चाहेंगे |
कहावत सुनी होगी सबने ,अतिथि देवो भवः अतिथि देवो भवः , अतिथि को हम मेहमान कहते है , और मेहमान भगवान के समान होता है |
अतिथि देवो भवः का अर्थ होता जब भी हमारे घर या देश में कोई बहार से आता हमें उसका सम्मान और आदर करना चाहिए | अतिथि को हम मेहमान कहते है , और मेहमान भगवान के समान होता है | हमें मेहमानों के साथ अच्छे से व्यवहार करना चाहिए और उनकी सहायता करनी चाहिए | यह हमारे संस्कार बताते है की सब की इज्ज़त ,आदर-सत्कार , और विनम्रता से पेश आना चाहिए |