Hindi, asked by singlemaddy25, 1 year ago

essay on how to treat your guest and what food you will give to them

Answers

Answered by pptx16
0
oviously u will treat ur guest as nice as u can treat.
u should make something very special n tasty
pls mark as brainliest
Answered by bhatiamona
2

घर आए हुए  मेहमान के साथ कैसे व्यवहार करें और आप उन्हें क्या भोजन देंगे, इस पर निबंध

इस पंक्ति में मेरे विचार इस प्रकार है , यदि मेरे घर मेहमान आ जाएँ और मैं उनके साथ अच्छा व्यवहार करूंगी , और उन्हें अच्छा खाना खिलाउंगी कुछ उनकी पसंद का कुछ अपनी पसंद का |

मेरा ऐसा मानना है की मेहमान कभी-कभी आते है , जो भी आता है वह अपना समझ कर किसी के घर में आता है , तो मैं तो उनके साथ अच्छा व्यवहार करूंगी, उन्हें कभी भी ऐसा अहसास नहीं होने दूंगी की वह मेहमान है | जैसा उनका मन करेगा , उन्हें करने दूंगी| किसी भी चीज़ के लिए रोक-टोक नही करने दूंगी | उन्हें खुश रखूंगी जितने दिन वह हमारे घर में रहना चाहेंगे |

कहावत सुनी होगी सबने ,अतिथि देवो भवः अतिथि देवो भवः , अतिथि को हम मेहमान कहते है , और मेहमान भगवान के समान होता है |

अतिथि देवो भवः का अर्थ होता जब भी हमारे घर या देश में कोई बहार से आता हमें उसका सम्मान और आदर करना चाहिए | अतिथि को हम मेहमान कहते है , और मेहमान भगवान के समान होता है | हमें मेहमानों के साथ अच्छे से व्यवहार करना चाहिए और उनकी सहायता करनी चाहिए | यह हमारे संस्कार बताते है की सब की इज्ज़त ,आदर-सत्कार , और विनम्रता से पेश आना चाहिए |  

Similar questions