Essay on hunar hai to kadar hai in hindi
Answers
Answered by
3
हुनर है तो कदर है
यह सच्च है , यदि किसी भी व्यक्ति के पास हुनर है , उस व्यक्ति की हर जगह कदर होती है | वह व्यक्ति जीवन में कुछ भी कर सकता है | अपने हुनर का इस्तेमाल करना वह दुनिया को जीत सकता है | अपने हुनर से मेहनत करके नाम कमाने में सबसे बड़ी कामयाबी होती है | व्यक्ति को इतना काबिल जरुर होना चाहिए , उसमें कोई न कोई हुनर तो होना चाहिए |
जो व्यक्ति कोई भी काम नहीं करता है , और बिना महेनत किए सपने जीवन सब कुछ चाहता है , उस व्यक्ति को समाज में कोई कदर नहीं होती है | उस व्यक्ति को सब एक बोझ समझते है | उस इंसान की कोई कद्र नहीं करता | यदि आप के पास हुनर है तो आप जीवन में सब कुछ कर सकते हो |
Similar questions