Hindi, asked by rimshaadeeba2020, 7 months ago

essay on if i become a scientist ......essay in hindi ......3 paragraphs​

Answers

Answered by bhavika97
0

Explanation:

आज का दौर विज्ञान एवं तकनीक को समर्पित हैं इन्हें वैज्ञानिकों का युग भी कहा जाता हैं. विश्व की प्रगति में हमारे वैज्ञानिकों का बड़ा योगदान हैं. किसी इंसान का वैज्ञानिक बनकर अपने देश तथा मानवता के लिए कार्य करना निसंदेह बड़े गर्व की बात होती हैं. भारत ने अपनी विज्ञान की प्रतिभा को प्राचीन काल से लेकर आज तक विश्व के समक्ष प्रमाणित किया हैं. विज्ञान की विविध शाखाओं एवं खोज अनुसंधानों में कई भारतीय वैज्ञानिकों की महत्ती भूमिका रही हैं. यदि आधुनिक वैज्ञानिक प्रगति में भारतीय योगदान को देखा जाए तो निश्चय ही यह उतना अच्छा नहीं रहा हैं. भारत विश्व को विज्ञान के क्षेत्र में अपनी कला व हुनर तभी सीखा सकेगा जब हमारे छात्र वैज्ञानिक बनकर नयें मानक स्थापित करने के सपने देखेगे तथा उन्हें पूरा करेंगे. कई बार मेरा मन भी कल्पनाओं के अम्बार में यह सोचता हैं कि काश मैं वैज्ञानिक होता तो.

यदि मैं वैज्ञानिक होता तो हमारे आदि वैज्ञानिकों एवं गणितज्ञो यथा आर्यभट्ट, वराहमिहिर आदि की परम्परा को लुप्त होने से बचाकर इन्हें नई पीढ़ी तक ले जाता. मैं दिन रात नवीन विषयों तथा पहेलियों को सुलझाकर मानव जाति के उपकारों में भारतीय योगदान की नई श्रंखला को स्थापित करता. भारतीय समृद्ध परम्परा और ज्ञान को आज के समय की आवश्यकताओं के मुताबिक़ ढाला जा सके तथा मनुष्य के जीवन की तकलीफों व उनके दुःख दर्द पर मरहम लगाया जा सके.

Similar questions