Essay on if there is no rain
Answers
वर्षा न होती तो सुंदर बगिया और रंग बिरंगे फूल देखने को नहीं मिलते। नदियों में पानी कम हो जाता। विद्युत् उत्पन्न करने एवं अन्य उद्योगिक कामों के लिए वर्षा का जल न प्राप्त होता। वर्षा से हमारा जीवन हरा भरा है। उसके बिना धरती मरुस्थल बन जाती।
यदि वर्षा न होती तो हमारे अनेक काम संपूर्ण नहीं होते। वर्षा उपज के लिए अत्यंत आवश्यक है। उसके बिना हमारे खेत सूखे पड़े रह जाते और मिट्टी उपजाऊ नहीं होती। किसानों के लिए वर्षा अत्यंत उपयोगी है। वे खेती के काम के लिए वर्षा का इंतज़ार करते हैं।
यदि वर्षा न होती तो हमारी जलवायु शुष्क हो जाती। हम बरसात के मौसम और उसके आनंद से वंचित रह जाते। अनेक पशु पक्षियों को जल न मिलता। मोर जो काले बादल देखकर खुश होता है और नाचता है वह कभी न नाचता।
Answer:
Explanation:
When little or no rain falls, soils can dry out and plants can die. When rainfall is less than normal for several weeks, months, or years, the flow of streams and rivers declines, water levels in lakes and reservoirs fall, and the depth to water in wells increases.