Hindi, asked by Jessica91601, 1 year ago

Essay on importance of education in life in hindi

Answers

Answered by aryyasir77
22

Answer:बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है। यह हममें आत्मविश्वास विकसित करने के साथ ही हमारे व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायता करती है। स्कूली शिक्षा सभी के जीवन में महान भूमिका निभाती है। पूरे शिक्षा तंत्र को प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च माध्यमिक शिक्षा जैसे को तीन भागों में बाँटा गया है। शिक्षा के सभी स्तर अपना एक विशेष महत्व और स्थान रखते हैं।

प्राथमिक शिक्षा विद्यार्थियों को आधार प्रदान करती है, जो जीवन भर मदद करती है, वहीं माध्यमिक शिक्षा आगे की पढ़ाई का रास्ता तैयार है और उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरे जीवन में, भविष्य में आगे बढ़ने का रास्ता बनाती है। हमारी शिक्षा इस बात का निर्धारण करती है कि हम भविष्य में किस प्रकार के व्यक्ति बनेंगे। शिक्षा ही मनुष्य और पशु में अतंर बाताता है क्योंकि एक पशु अज्ञानी होता है और यदि मनुष्य को शिक्षा ना प्राप्त हो तो वह भी पशु समान ही हो जाता है तथा वह सही निर्णय लेने में समर्थ नहीं होता है।

Explanation: Please rank me as brainliest

Answered by amd1725
12

Answer:

हिन्दीकीदुनिया.com

शिक्षा का महत्व पर निबंध

हम सभी अपने बच्चों को सफलता की ओर जाते हुए देखना चाहते हैं, जो केवल अच्छी और उचित शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। सभी अभिभावक अपने बच्चों को बचपन से ही जीवन में शिक्षा के महत्व और शिक्षा के लाभों के बारे में बताते हैं, ताकि वे उनका ध्यान भविष्य में बेहतर शिक्षा की ओर कर सकें। अपने बच्चों और छात्रों को स्कूल या कालेज में निबंध लेखन, पैराग्राफ लेखन, वाद-विवाद में भागीदारी आदि गुणों को बढ़ावा देने के लिए हमने शिक्षा के महत्व पर इन सरल निबंधों को तैयार किया है। हमारे द्वारा तैयार किये गये यह निबंध काफी सरल और ज्ञानवर्धक है। जिनका आप अपने विभिन्न कार्यों के लिए उपयोग कर सकते हैं।

शिक्षा का महत्व पर बड़े तथा छोटे निबंध (Long and Short Essay on Importance of Education in Hindi)

Find here essay on importance of education in Hindi language in different words limit like 100, 150, 200, 250, 350, and 450 words.

आप अपनी आवश्यकता अनुसार शिक्षा का महत्व के विषय पर दिये गये इन निबंधो का उपयोग कर सकते हैं। हमारे द्वारा शिक्षा का महत्व के विषय पर तैयार किये गये यह निबंध काफी सरल तथा ज्ञानवर्धक है। इन निबंधों के माध्यम से हमने शिक्षा का महत्व क्या है? शिक्षा क्या है? शिक्षा क्यों आवश्यक है? शिक्षा क्यों महत्वपूर्ण हैं आदि जैसे विषयों पर प्रकाश डालने का प्रयास किया है।

शिक्षा का महत्व पर निबंध 1 (150 शब्द)

बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है। यह हममें आत्मविश्वास विकसित करने के साथ ही हमारे व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायता करती है। स्कूली शिक्षा सभी के जीवन में महान भूमिका निभाती है। पूरे शिक्षा तंत्र को प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च माध्यमिक शिक्षा जैसे को तीन भागों में बाँटा गया है। शिक्षा के सभी स्तर अपना एक विशेष महत्व और स्थान रखते हैं।

प्राथमिक शिक्षा विद्यार्थियों को आधार प्रदान करती है, जो जीवन भर मदद करती है, वहीं माध्यमिक शिक्षा आगे की पढ़ाई का रास्ता तैयार है और उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरे जीवन में, भविष्य में आगे बढ़ने का रास्ता बनाती है। हमारी शिक्षा इस बात का निर्धारण करती है कि हम भविष्य में किस प्रकार के व्यक्ति बनेंगे। शिक्षा ही मनुष्य और पशु में अतंर बाताता है क्योंकि एक पशु अज्ञानी होता है और यदि मनुष्य को शिक्षा ना प्राप्त हो तो वह भी पशु समान ही हो जाता है तथा वह सही निर्णय लेने में समर्थ नहीं होता है।

Explanation:

I hope it will help you and follow me

Similar questions