Essay on importance of friend in hindi
jot12:
Plzz give answers guys
Answers
Answered by
5
एक और कहावत आपने सुनी होगी कि “ अच्छे दोस्त
दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है “ और यह सच भी है क्योंकि जिन्दगी में आने
वाले उतार चढ़ाव के दौरान हमारी life को balance करने में हमारे इन्ही आस
पास रहने वाले और हमारी life को समझने वाले दोस्तों का हाथ होता है और हम
वो हर चीज़ उनके साथ share कर सकते है जो हम अपने parents के साथ और बाकि
लोगो के साथ नहीं कर पाते है फिर चाहे वो हमारे happiness के
पल हो या कोई बड़ी चिंता | हम सब कुछ अपने friends के साथ share करते है और
उनके suggestions फिर चाहे वो आपकी problem को कम करते हो या नहीं लेकिन
फिर भी उनके साथ भर होने से आपको सकूं का अहसास होता है और अच्छे friends
होने की वजह से जिदंगी में अच्छे अनुभवों की संख्या बढ़ जाती है और हम कंही
अधिक प्रभावी तरीके से जिन्दगी को जी सकते है और गलतियाँ होने की गुंजाईश
कम होती है क्योंकि हमे हर किसी फेसले को लेते समय बहुत सारे अनुभवों का
साथ होता है लेकिन यह सब बाते तभी applicable होती है जब हमारे friends
अच्छे हो और बेहतरीन understanding के साथ हो |
Similar questions