India Languages, asked by Madisynstl3844, 1 year ago

Essay on importance of sanskrit language in our education system

Answers

Answered by abhishek664
2
वर्तमान समय में संस्कृत की शिक्षा संस्था में कोई बहुत ही महत्व नहीं है थोड़ा बहुत महत्व संस्कृत का सिर्फ हिंदी के तात्पर्य के आधार पर रखा जाता है जो कि एक तरह से उचित भी है और दूसरे नजरिए से देखने के लिए अनुचित है क्योंकि संस्कृत दूसरी राष्ट्रभाषा है जिसका जन्म हुआ है वह संस्कृति का थोड़ा बहुत अध्ययन तो जान सकता है संस्कृति आजकल विद्यार्थी जीवन में बहुत महत्वपूर्ण किरदार नहीं निभा पाता है क्योंकि विद्यार्थी संस्कृत से अपना लगाओ दूर करते जा रहे हैं उन्हें अंग्रेजी शब्द ज्यादा पसंद आते हैं संस्कृत को हम लोगों को एक अच्छी भाषा के तौर पर ना चाहिए और उसे और देना चाहिए महत्व धन्यवाद
Similar questions