Essay on Indian Army in hindi. NO SPAM.
Answers
Answered by
4
देश की रक्षा करने में सैनिकों का क्या हाथ होता है:-
- देश की रक्षा करने के लिए कई सैनिकों ने अपनी जान भी कुर्बान कर दी सिर्फ और सिर्फ देश के लिए और अपने घर परिवार सब को छोड़कर चले गए सिर्फ अपने देश के लिए अपने देश की रक्षा करने के लिए I वह हर वक्त हमारी रक्षा के लिए बॉर्डर पर रहते हैं और सोते भी नहीं है जरा सा वह सो जाएंगे तो देश के लिए बहुत बड़ा खतरा आ सकता है इसलिए वह अपनी नींद भी कुर्बानी कर देते हैं और जान भी कुर्बान कर देते हैं इसलिए हमें देश के सैनिकों और देश की रक्षा करनी चाहिए I वह तीन रंग के झंडे के लिए लड़ते हैं जिसे हम अपना राष्ट्र झंडा कहते हैं जिसमें 3 रंग होते हैं I
झंडे के तीनों रंग का मतलब:-
- में मौजूद केसरिया रंग को साहस और बलिदान का प्रतीक माना जाता है। वहीं सफेद रंग सच्चाई, शांति और पवित्रता की निशानी है। तिरंगे के तीसरे यानी हरे रंग को सन्पन्नता का प्रतीक माना जाता है।
- और वह बस इस तीन रंग के झंडे के लिए अपनी जान कुर्बान कर देते हैं और अपने देश के लिए इसलिए हमें भी उनके लिए कुछ करना चाहिए और उन्हें कोई उपहार नहीं चाहिए उन्हें बस इज्जत चाहिए उनकी इज्जत करनी है उनको महत्व दीजिए I
___________________________________________________
Answered by
4
Answer:
हमारी रक्षा
हम कोई खतरा ना होने के कारण आराम से जीते है। लेकिन ये सब जो हमारे जीवन में हमे मिला है, वो सब अपनी सेना की वजह से ही मिला है। जो हमारे देश के सीमाओं पर सुरक्षा कवच बनकर हम सभी को दुश्मन से बचाते है। जिसके लिए भारतीय सेना दिन रात अपने देश की रक्षा करने के लिए अपने प्राणों की परवाह ना करते हुए मेहनत करती है।
Explanation:
Radhe Radhe
Attachments:
Similar questions