essay on internet ki duniya
Answers
Ram Ram ji ❤️
इंटरनेट आधुनिक और उच्च तकनीकी विज्ञान का एक महत्वपूर्ण आविष्कार है। ये किसी भी व्यक्ति को दुनियां के किसी भी कोने में बैठे हुए महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने की अद्भुत सुविधा प्रदान करता है। इसके माध्यम से हम लोग आसानी से किसी एक जगह रखे कम्प्यूटर को किसी भी एक या एक से अधिक कम्प्यूटर से जोड़कर जानकारी का आदान प्रदान कर सकते है। इंटरनेट के द्वारा हम कुछ सेकेंडों में ही बड़े या छोटे संदेशों, अथवा किसी प्रकार की जानकारी एक कम्प्यूटर या डिजीटल डिवाइस(यंत्र) जैसे टैबलेट, मोबाइल, पीसी से दूसरे डिवाइस में काफी आसानी से भेज सकते है।
ये जानकारियों का एक काफी बड़ा संग्रह है जिसमें घरेलू, व्यापारिक, शैक्षिक, सरकारी वेबसाइटों जैसी लाखों वेबसाइटें मौजूद है। हम इसे कई नेटवर्कों का संग्रह भी कह सकते है। इंटरनेट मनुष्य को विज्ञान द्वारा दिया गया एक सर्वश्रेष्ठ उपहार है। इंटरनेट अनंत संभावनाओं का साधन है। इंटरनेट के माध्यम से हम कोई भी सूचना, चित्र, वीडियो आदि दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी कोने तक मात्र एक पल भर में भेज सकते हैं।
Follow Mee ❤️
Answer:
इंटरनेट पर लिखा हुआ यह निबंध (Essay On Internet In Hindi) आप अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कही विषयो पर हिंदी में निबंध मिलेंगे, जिन्हे आप पढ़ सकते है।
इंटरनेट की दुनिया पर निबंध (Internet Essay In Hindi)
प्रस्तवना
इंटरनेट विज्ञान की वह देंन है, जिसे सहज सम्भाल कर प्रयोग किया तो और इससे सही जानकारी ही प्राप्त करि तो, ये इंसान को सही गलत! आसानी से बता देता है। Internet आज हमारे आवश्यकता की कुंजी बन गया है, इसके बिना कोई भी कार्य जैसे सम्भव ही नही है।
वैसे भी आज का युग आधुनिक युग है ओर आधुनिक युग में कोई भी काम इंटरनेट के बिना सम्भव ही नही है। इंटरनेट एक ऐसा शब्द है जिसे बच्चों से लेकर बड़े सभी प्रयोग करते है। जिसे भी देखो सभी Internet का प्रयोग करते दिख जाते है। एक प्रकार से इंटरनेट हमारी जीने की एक वजह बन गया है।
इंटरनेट ने हमारी बहुत सी मुश्किलों को आसान कर दिया है जिसकी वजह से कोई भी काम हमें आसान और सरल ही लगने लगा है। इंटरनेट एक प्रकार का ज्ञान का भंडार है। ये एक वो जादुई चिराग जैसा है जिसपे उंगलियों का प्रयोग करते ही हमे हमारे सभी सवालो का जबाव प्राप्त हो जाता हैं।
यह एक जानकारी की छोटी सी डिक्शनरी के समान है। जिसे हम हमारी जेब मे भी रख सकते है और जरूरत पड़ने पर इसे खोल लेते है और हमारे सवालों का जबाब प्राप्त कर लेते है।
सो साल पहले किसी ने ये सोचा भी नही होंगा की इंसान खुद ही एक ऐसी चीज का अविष्कार करेंगा। जिसमें दुनिया की सभी देशों की जानकारी प्राप्त कर लेंगा ओर सभी देश इस इन्टरनेट के जरिये आपस मे एक दूसरे से जुड़े होंगे।
आज कहि भी जाना या दुनिया के किसी भी कोने को देखना एक सपना नही है। बस इंटरनेट खोला और देख लिया जो भी शहर या जो भी देश देखना हो। आज के समय मे इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया है।
Explanation:
pls mark me the brainliest