essay on Jal Jeevan Hariyali
Answers
जल जीवन हरियाली पर निबंध
‘जल जीवन हरियाली’ भारत के बिहार राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण के संरक्षण के लिए चलाई जाने वाली लोकप्रिय योजना है, जिसके अंतर्गत अधिक से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया जा सका है ताकि अधिक से अधिक पेड़ लगे हरियाली हो और वातावरण शुद्ध हो।
वैज्ञानिक प्राप्त तथ्यों के अनुसार एक पेड़ 1 वर्ष में लगभग 20 किलो धूल को रोक सकता है । इसके अतिरिक्त एक पेड़ अपने पूरे जीवन काल में लगभग 400 किलो ऑक्सीजन छोड़ता है जो पृथ्वी के रहने वाले हर प्राणी के लिए जीवनदाई है। इसलिए जितने अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे पर्यावरण उतना ही अधिक समृद्ध होगा। एक पेड़ लगभग 20000 किलो कार्बन डाइऑक्साइड को सोख लेता है और पेड़ के कारण तापमान सामान्य से लगभग 4 डिग्री तक कम रह सकता है। इसलिए अगर हमारे आसपास कम से कम 10 पेड़ लगे हो तो हमारी आयु लगभग 7 वर्ष तक बढ़ जाएगी, ऐसा वैज्ञानिक रिसर्च के आधार पर सिद्ध हुआ है।
अतः बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना में पर्यावरण को समृद्ध करने और पर्यावरण संतुलन पर्याप्त जल और हरित क्रांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जल जीवन हरियाली योजना लागू की गयी है।
इस योजना में अधिक से अधिक जल संचयन पर जोर दिया गया है। जल संचयन के लिये तालाबों में जल संचयन, वर्षा के पानी का संचयन, सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति जैसे लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। अधिक से अधिक पेड़ लगाकर हरियाली को बढ़ावा देने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। जब सब जगह पर्याप्त जल होगा, चारों तरफ हरियाली होगी तभी तो जीवन बचेगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○