Hindi, asked by aryanchaudhary672, 1 year ago

Essay on kaushal bharat kushal bharat in hindi

Answers

Answered by Anonymous
99
Here is your essay !!!

कौशल भारत – कुशल भारत, हमारे देश के सबसे जुझारु नेता एवं श्री नरेन्द्र मोदी, जो लोगो की उम्मीद बनकर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में 10 साल से चल रहे कांग्रेस पार्टी के शासन काल को खत्म कर, 2014 में गुजरात के मुख्यमंत्री पद को छोड़ते हुए देश के प्रधानमंत्री पद पर आए नरेन्द्र मोदी सिर्फ देश की विकास के लिए ही कार्य कर रहें है।

लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सर्वप्रथम जन-धन की योजना की शुरुात किए, फिर मेक इन इंडिया की शुरुआत किए, फिर डिजिटल इंडिया की शुरुआत किए और लोगो को ज्यादा ये ज्यादा रोजगार दिलाने के लिए उन्हे कौशल बनाने के लिए स्किल इंडिया ः कौशल भारत – कुशल भारत की योजना की शुरुआत किए।

प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी, ने अपने स्वप्न “स्किल इंडिया” को, नई दिल्ली में “राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन” के रुप में, शुरु किया। जिसमें स्पष्ट किया कि ये सरकार की गरीबी के खिलाफ एक जंग हैं और भारत का प्रत्येक गरीब और वंचित युवा इस जंग का सिपाही है। इस योजना की घोषणा भारत के प्रधानमंत्री, नरेंन्द्र मोदी ने 15 जुलाई 2015 को अन्तर्राष्ट्रीय युवा कौशल दिवस पर की थी। साथ ही इस योजना का लोगो (प्रतीक चिन्ह) और टैग लाइन का अनावरण भी किया था।

मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद से ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिये अनेक कार्यक्रमों को शुरु किया है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये सबसे महत्वपूर्ण कदम भारत में कौशल विकास योजना कार्यक्रमों की शुरुआत है। “कौशल भारत – कुशल भारत” की योजना भी इसी का एक भाग है। “स्किल इंडिया मिशन” योजना के अन्तर्गत चार अन्य योजनाओं (राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन, कौशल विकास और उद्यमिता के लिये राष्ट्रीय नीति, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और कौशल ऋण योजना) को सम्मलित करके शुरु की गयी है।
Similar questions