essay on keechad in hindi
Answers
कीचड़ पर निबंध।
Explanation:
जब सुखी मिटटी में अधिक पानी पड़ जाता है तो मिट्टी गीली हो जाती है और उसमें एक फिसलन होने लगती है, ऐसी मिट्टी को हम कीचड़ कहते हैं। कीचड़ अधिकतर बारिश और बाढ़ आने के बाद हो जाती है। कीचड़ का वैसे तो मनुष्य के जीवन में कोई अर्थ नहीं होता लेकिन कीचड़ की वजह से मनुष्य कई बार अपनी जान भी खो देता है। कई बार कीचड़ पर साइकिल, बाइक आदि चलाने से फिसल जाती है जिस कारण बड़े बड़ी दुर्घटना हो जाती है और लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं।
कीचड़ का एक फायदा अवश्य है वह यह कि कीचड़ के कारण मनुष्य कमल जैसे सुंदर पुष्प प्रकृति से ले सकते हैं क्योंकि कीचड़ में ही कमल का फूल उगता है। कीचड़ एक ऐसा शब्द है जिन्हें जिसे कभी अच्छा नहीं समझा जाता इसलिए हिंदी भाषा में इस पर एक कहावत भी बनी है कि यदि हम कीचड़ में पत्थर सकेंगे तो कपड़े हमारे ही गंदे होंगे जिसका अभिप्राय यह है कि यदि हम किसी बुरे व्यक्ति को कुछ जरा भी करेंगे तो वह हमें पलट कर तपाक से जवाब देगा जिससे हमारा खुद का ही अपमान होगा।
ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें
समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें
brainly.in/question/9117738
समय बहुमूल्य है
https://brainly.in/question/4838207