essay on 'khel-kud ka mahatav' in hindi 150 words
Answers
खेल-कूद का हम सबके जीवन में काफी महत्व है। बचपन से ही स्कूल में हमें खेल-कूद के महत्व के विषय में समझाया गया है। खेल -कूद से हड्डियां मजबूत होती है। हमारा व्यायाम होता है और रक्त का संचालन भी ठीक होता है ।
पहले खेल-कूद का जगत सीमित था खास महत्व नहीं था मगर जबसे भारत ने गोल्डमेडल लाना शुरू किया है तब से खेल जगत एक नई दिशा में चल रहा है।
खेल-कूद के कारण ही आज पी. वि सिंधु, झूलन गोस्वामी, पी.टी ऊषा जैसे लोग को हम जानते हैं। खेल-कूद में भी नौकरियां मिलती है लोगों को सम्मान मिलता है। इसलिए आज खेल-कूद का महत्व अधिक है।
Answer:
खेल-कूद का हम सबके जीवन में काफी महत्व है। बचपन से ही स्कूल में हमें खेल-कूद के महत्व के विषय में समझाया गया है। खेल -कूद से हड्डियां मजबूत होती है। हमारा व्यायाम होता है और रक्त का संचालन भी ठीक होता है ।
पहले खेल-कूद का जगत सीमित था खास महत्व नहीं था मगर जबसे भारत ने गोल्डमेडल लाना शुरू किया है तब से खेल जगत एक नई दिशा में चल रहा है।
खेल-कूद के कारण ही आज पी. वि सिंधु, झूलन गोस्वामी, पी.टी ऊषा जैसे लोग को हम जानते हैं। खेल-कूद में भी नौकरियां मिलती है लोगों को सम्मान मिलता है। इसलिए आज खेल-कूद का महत्व अधिक है।