essay on kissan ke atmakattha in Hindi 200 words
Answers
एक किसान की आत्मकथा--
एक किसान बहुत मेहनती होता है। वह सुबह से लेकर शाम तक केवल मेहनत ही करता रहता है।
एक किसान पूरे देश के लोगों का पेट भरने के लिए खुद कम खाता है मगर देश के लिए मेहनत करना नहीं छोड़ता है।
किसान की आत्मकथा
इतना मेहनत करता है कोई नहीं करता उसे अपनी छोड़ दूसरों की परवाह रहती है धूप में इतनी कड़ी धूप में काम करता है धूप हो या छांव उसे हमेशा अपने खेत की फिक्र रहती है अपने फसलों की फिक्र रहती है वह रात को भी अपना खेत चला जाता है जब कभी वर्षा हो रही होती है तो वह सोचता है कहीं मेरा खेत में ज्यादा पानी ना हो जाए उसे निकालने के लिए वह medo को काटता है वह अपने खेत तक पानी पहुंचाने के लिए कितनों medo को काट कर पानी अपने खेत में लाता है उसे हमेशा अपने फसल की फिक्र है कि हर बार अच्छा हो जिससे हम अपना पेट भर सके और दूसरों का भी वह कभी अपना स्वार्थ में नहीं चाहता और
पूरी दुनिया में किसान प्रजाति है सबसे महान प्रजाति है क्योंकि हम इन्हें के कारण अपना पेट भर पाते हैं चाहे कोई भी कितना ही बड़ा आदमी क्यों ना हो उसे पेट भरने के लिए अनाज की जरूरत जरूर होती है और आज हमें किसान सही मिलते हैं किसान बहुत कंधारी होते हैं वह अपना कर्म भली-भांति समझते हैं
धन्यवाद