essay on Lata Mangeshkar in Sanskrit
Answers
Explanation:
Essay on Lata Mangeshkar: The Queen of Melody, the Bharat Ratna and Swar Ganga who has completed 81 years of wonderful life and is still as melodious as a nightingale- Lata Mangeshkar is music personified. This Dada Saheb Phalke Award receiver moved the entire nation with her deep influencing voice while she sang ‘Ae Mere Watan Ke Logon’ on All India radio and a stunned nation wept to her heart rendering voice. – The Nightingale of India
Answer:
लता मंगेशकर (जन्म 28 सितंबर, 1929 इंदौर) भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका हैं, जिनका छ: दशकों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है। हालाँकि लता जी ने लगभग तीस से ज्यादा भाषाओं में फ़िल्मी और गैर-फ़िल्मी गाने गाये हैं लेकिन उनकी पहचान भारतीय सिनेमा में एक पार्श्वगायक के रूप में रही है। अपनी बहन आशा भोंसले के साथ लता जी का फ़िल्मी गायन में सबसे बड़ा योगदान रहा है।
लता की जादुई आवाज़ के भारतीय उपमहाद्वीप के साथ-साथ पूरी दुनिया में दीवाने हैं। टाईम पत्रिका ने उन्हें भारतीय पार्श्वगायन की अपरिहार्य और एकछत्र साम्राज्ञी स्वीकार किया है। लता दीदी को भारत सरकार ने 'भारतरत्न' से सम्मानित किया है।