Hindi, asked by Ashwin4194, 1 year ago

Essay on laziness is man's worst enemy in hindi

Answers

Answered by mrudul2
113
आलस अपने नाम के अनुरूप ही है। जिस मनुष्य में यह विद्यमान होता है, उसका जीवन व्यर्थ होता है। आलसी व्यक्ति किसी भी कार्य को कर नहीं पाता, इस कारण वह कितना गुणी क्यों न हो उसके सारे गुण अकेले इसके नीचे दब जाते हैं। आलस उसे निकम्मा और नाकारा बना देता है। वह सदैव सोया रहता है या हर कार्य को कल पर टाल देता है। परन्तु कार्य को करने का कल कभी नहीं आता। लोग ऐसे व्यक्तियों को जिम्मेदारी देने से बचते हैं। ऐसे लोगों से लोग मित्रता करना भी उचित नहीं समझते। एक आलसी दूसरे को आलस के अतिरिक्त कुछ नहीं दे सकता है। रोटी को मुँह में लाने के लिए यदि हाथ न उठाया जाए, तो निवाला कभी मुँह को नहीं आएगा। परिश्रम करने से और हर कार्य को समय पर करने से ही सफलता प्राप्त होती है। यदि हर कोई आलस दिखाएगा, तो समाज और देश कभी तरक्की नहीं कर सकते हैं। इसलिए यह दुर्गुणों की श्रेणी में सबसे प्रथम में रखा जाता है। हमें चाहिए की आलस को त्यागें और पूरे लगन से अपने कार्य करें, सफलता हमारे कदम अवश्य चूमेगी।
.
.
hope it may help u
.
.
.
.
plz mark as brainlest..... #MB
Similar questions