Hindi, asked by Yashraj7787, 1 year ago

essay on logical mind in hindi

Answers

Answered by shruti7903
1
चेतन या अवचेतन मन का विभाजन कोई वास्तविक भौतिक आधार पर नहीं किया जाता बल्कि यह तो एक मनोविज्ञान की अवधारणा है या मन की अवस्थाएँ है| इस अवधारणा को समझकर हम अपने जीवन में एक बड़ा परिवर्तन ला सकते है|

Subconscious Mind
चेतन मन हमारी चेतन या सक्रिय (Active) अवस्था है, जिसमें हम सोच विचार और तर्क के आधार पर निर्णय लेते है या कोई कार्य करते है|
अवचेतन मन एक Storage Room की तरह है, जो हमारे सभी विचारों, अनुभवों, धारणाओं आदि को Store (संग्रहित) करता है| अवचेतन मन (Subconscious Mind) तर्क एंव सोच विचार के निर्णय नहीं लेता बल्कि यह हमारे पिछले अनुभवों एंव धारणाओं के आधार पर स्वचालित तरीके से कार्य करता है|

चेतन मन और अवचेतन मन को एक उदाहरण द्वारा समझा जा सकता है –
जब भी कोई व्यक्ति पहली बार साईकिल चलाना सीख रहा होता है, तो उसे साईकिल को ध्यानपूर्वक नियंत्रित करना होता है| शुरुआत में वह संतुलन नहीं बना पाता और थोड़ा डरा हुआ भी रहता है|
लेकिन कुछ दिनों बाद जब वह साईकिल चलाना सीख जाता है तो अब उसे साइकिल को नियंत्रित करने के बारे में सोचने की भी आवश्यकता नहीं होती| अब साइकिल अपने आप नियंत्रित हो जाती है और अब तो वह मित्रों के साथ बातचीत करते हुए या कोई और कार्य करते हुए भी साइकिल चला सकता है|

ऐसा क्यों होता है ?????

Subconscious Mind – Autopilot System

शुरुआत में जब व्यक्ति पहली बार साइकिल चलाना सीख रहा होता है तो वह अपना “चेतन मन (Conscious Mind)” इस्तेमाल कर रहा होता है| लेकिन जब वह बार-बार साइकिल चलाने की प्रैक्टिस करता है, तो अब यह अनुभव उसके अवचेतन मन में संग्रहित (Store) होने शुरू जाते है और धीरे धीरे अवचेतन मन, चेतन मन की जगह ले लेता है|
हमारा अवचेतन मन एक ऑटोपायलट सिस्टम (Autopilot System) की तरह है जो अपने आप स्वचालित तरीके से कार्य करता है|
सभी स्वचालित कार्यों जैसे साँस लेना, दिल धड़कना आदि कार्य अवचेतन मन के द्वारा ही किए जाते है| हमारी आदतें एंव रोजमर्रा के सभी कार्यों में अवचेतन मन का महत्वपूर्ण योगदान होता है|


shruti7903: plzz like
Answered by Anonymous
0

Answer:

Answer:

there?What a boring class...” "Is the sun the moon´s boyfriend?” "The black dress with the green polka dots” "What is the square root of 2,345...” "How can she be so beautiful”"He is so cute...” As I looked through the classroom filled with people, I started imagining what they might be thinking about. Different things came to my mind as I was scavenging through every single face expression in the room.While contemplating the idea of "reading minds” I found myself being fascinated by it. Getting to know every single thought that runs through everyone´s mind; wouldn't that be incredible? The mind is the most intimate thing you could ever have as a human being. Opening up, and revealing your thoughts, for me is a bigger exposure than the one of being naked in front of billions of people. The intimacy that is in your thoughts doesn't compare to any other kind of intimacy you could ever have with anyone. Your mind is where you can be your own self. In your thoughts you don't need to pretend to be someone you are not. You can speak your mind with all the liberty you could ever get. Who will find out anyway? Who can judge you

Similar questions