Hindi, asked by hina88, 1 year ago

Essay on मेरा प्रिय खेल (cricket)

Answers

Answered by dishaa85
9

भारत में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले में खेलों में क्रिकेट सबसे अधिक प्रसिद्ध है। ये भारत में जुनूनी तथा रोमांचक खेलों के रुप में स्थापित है। क्रिकेट वह खेल है जिसे बल्ले और गेंद की सहायता से खेला जाता है। इस खेल में दो टीमें होती है और हर एक टीम में 11-11 खिलाड़ी होते है। दोनों टीमों द्वारा रनों की संख्या और सबसे ज्यादा रनों की प्राप्ति के एक समान लक्ष्य के लिये खेला जाता है। इसमें वो टीम विजेता होती है जिसका खेल के अंत में सबसे ज्यादा रन होता है।

इस खेल की एक मुख्य जगह होती है जिसे ‘पिच’ कहा जाता है और उसी के चारों तरफ इसे खेला जाता है। ये एक बहुत बड़े खुली जगह और अच्छे व्यवस्थित मैदान में 68 से 58 मीटर और 2.64 मीटर माप के पीच पर खेला जाता है। आज के समय में क्रिकेट विश्व भर में काफी लोकप्रिय खेल बन चुका है। लोगों में क्रिकेट की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि इस खेल को देखने के लिए दर्शकों की जितनी भीड़ स्टेडियम में जाती है उतनी शायद ही किसी दूसरे खेल में जाती हो।

Answered by jazz4938
2

Answer:

Here the answer.

Explanation:

दुनिया में सबसे ज्यादा प्रसिध्य और भारत का पसंदीदा गेम है क्रिकेट. क्रिकेट एक ऐसा है, जिसे बच्चे, बड़े, बूढ़े, यहाँ तक की औरतें, लड़कियां भी पसंद करती है. क्रिकेट एक आउटडोर गेम है. यह तो हम सबको पता है, कि मनुष्य को चुस्त तंदरुस्त रहने के लिए शारीरिक व्यायाम की आवश्कता होती है. शारीरिक कसरत के लिए, किसी खेल से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. इन खेलों में मनुष्य को शारीरिक कसरत के साथ साथ दिमाग का भी उपयोग करना होता है. जिससे मानसिक शारीरिक दोनों रूप से स्फूर्ति मिलती है. आजकल की आधुनिक दुनिया में बच्चे बड़े सभी मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर में लगे रहते है, शारीरिक परिश्रम को कोई तवज्जो नहीं देता है. ऐसे में बड़ों का फर्ज है कि वे अपने बच्चों को खेल की उपयोगिता के बारे में बताएं. क्रिकेट का खेल अनुशासन, दृढ संकल्प, एकाग्रता, टीम भावना एवं संयम का खेल है.

Similar questions