English, asked by sujata1186, 11 months ago

essay on madhavdev in about seven hundred words​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

The Sanskrit word "Śiva" (Devanagari: शिव, transliterated as Shiva or Siva) means, states Monier Monier-Williams, "auspicious, propitious, gracious, benign, kind, benevolent, friendly".[23] The roots of Śiva in folk etymology are śī which means "in whom all things lie, pervasiveness" and va which means "embodiment of grace".[23][24]

The word Shiva is used as an adjective in the Rig Veda (approximately 1700–1100 BC), as an epithet for several Rigvedic deities, including Rudra.[25] The term Shiva also connotes "liberation, final emancipation" and "the auspicious one", this adjective sense of usage is addressed to many deities in Vedic layers of literature.[23][26] The term evolved from the Vedic Rudra-Shiva to the noun Shiva in the Epics and the Puranas, as an auspicious deity who is the "creator, reproducer and dissolver".[23][27]

Sharva, sharabha presents another etymology with the Sanskrit root śarv-, which means "to injure" or "to kill",[28] interprets the name to connote "one who can kill the forces of darkness".[29]

The Sanskrit word śaiva means "relating to the god Shiva", and this term is the Sanskrit name both for one of the principal sects of Hinduism and for a member of that sect.[30] It is used as an adjective to characterize certain beliefs and practices, such as Shaivism.[31]

Some authors associate the name with the Tamil word śivappu meaning "red", noting that Shiva is linked to the Sun (śivan, "the Red one", in Tamil) and that Rudra is also called Babhru (brown, or red) in the Rigveda.[32][33] The Vishnu sahasranama interprets Shiva to have multiple meanings: "The Pure One", and "the One who is not affected by three Guṇas of Prakṛti (Sattva, Rajas, and Tamas)".[34][35]

Shiva is known by many names such as Viswanatha (lord of the universe), Mahadeva, Mahandeo,[36] Mahasu,[37] Mahesha, Maheshvara, Shankara, Shambhu, Rudra, Hara, Trilochana, Devendra (chief of the gods), Neelakanta, Subhankara, Trilokinatha (lord of the three realms),[38][39][40] and Ghrneshwar (lord of compassion).[41] The highest reverence for Shiva in Shaivism is reflected in his epithets Mahādeva ("Great god"; mahā "Great" and deva "god"),[42][43] Maheśvara ("Great Lord"; mahā "great" and īśvara "lord"),[44][45] and Parameśvara ("Supreme Lord").[46]

Answered by JadejaShivbhadrasinh
2

Answer:

शिव या महादेवआरण्य संस्कृति जो आगे चल कर सनातन शिव धर्म नाम से जाने जाती है में सबसे महत्वपूर्ण देवताओं में से एक है। वह त्रिदेवों में एक देव हैं। इन्हें देवों के देव महादेव भी कहते हैं। इन्हें भोलेनाथ, शंकर, महेश, रुद्र, नीलकंठ, गंगाधार आदि नामों से भी जाना जाता है। तंत्र साधना में इन्हे भैरव के नाम से भी जाना जाता है।[1] हिन्दू शिव घर्म शिव-धर्म के प्रमुख देवताओं में से हैं। वेद में इनका नाम रुद्र है। यह व्यक्ति की चेतना के अन्तर्यामी हैं। इनकी अर्धांगिनी (शक्ति) का नाम पार्वती है। इनके पुत्र कार्तिकेय और गणेश हैं, तथा पुत्री अशोक सुंदरी हैं। शिव अधिक्तर चित्रों में योगी के रूप में देखे जाते हैं और उनकी पूजा शिवलिंग तथा मूर्ति दोनों रूपों में की जाती है। शिव के गले में नाग देवता विराजित हैं और हाथों में डमरू और त्रिशूल लिए हुए हैं। कैलाश में उनका वास है। यह शैव मत के आधार है। इस मत में शिव के साथ शक्ति सर्व रूप में पूजित है।

भगवान शिव को संहार का देवता कहा जाता है। भगवान शिव सौम्य आकृति एवं रौद्ररूप दोनों के लिए विख्यात हैं। अन्य देवों से शिव को भिन्न माना गया है। सृष्टि की उत्पत्ति, स्थिति एवं संहार के अधिपति शिव हैं। त्रिदेवों में भगवान शिव संहार के देवता माने गए हैं। शिव अनादि तथा सृष्टि प्रक्रिया के आदिस्रोत हैं और यह काल महाकाल ही ज्योतिषशास्त्र के आधार हैं। शिव का अर्थ यद्यपि कल्याणकारी माना गया है, लेकिन वे हमेशा लय एवं प्रलय दोनों को अपने अधीन किए हुए हैं। रावण, शनि, कश्यप ऋषि आदि इनके भक्त हुए है। शिव सभी को समान दृष्टि से देखते है इसलिये उन्हें महादेव कहा जाता है। शिव के कुछ प्रचलित नाम, महाकाल, आदिदेव, किरात,शंकर, चन्द्रशेखर, जटाधारी, नागनाथ, मृत्युंजय, त्रयम्बक, महेश, विश्वेश, महारुद्र, विषधर, नीलकण्ठ, महाशिव, उमापति, काल भैरव, भूतनाथ आदि।

शिवरात्रि की पूजा रात्रि के चारों प्रहर में करनी चाहिए। शिव को बिल्वपत्र,पुष्प,चंन्दन का स्नान प्रिय हैं। एवम् इनकी पूजा के लिये दूध, दही, घी, शकर, शहद इन पांच अमृत जिसे पञ्चामृत कहा जाता है।पूजन में इनका उपयोग करें। एवम् पञ्चामृत से स्नान करायें इसके बाद इत्र चढ़ा कर जनेऊ पहनायें। शिव का त्रिशूल और डमरू की ध्वनि मंगल, गुरु से संबंद्धित हैं। चंद्रमा उनके मस्तक पर विराजमान होकर अपनी कांति से अनंताकाश में जटाधारी महामृत्युंजय को प्रसन्न रखता है तो बुधादि ग्रह समभाव में सहायक बनते हैं। महामृत्युंजय मंत्र शिव आराधना का महामंत्र है।

शिव पुराण में देवो के देव महादेव अर्थात् महाकाल के बारे में विस्तार से बताया गया है शिव पुराण में शिव लीलाओ और उनके जीवन की सभी घटनाओ के बारे में उल्लेख किया गया है। शिव पुराण में प्रमुख रूप से 12 सहिंताये है। महादेव को एक बार इस दुनिया को बचाने के लिए विष का पान करना पड़ा था, और उस महाविनाशक विष को अपने कंठ में धारण करना पड़ा था। इसी वजह से उन्हें नीलकंठ के नाम से भी जाना जाता है |

महाशिवरात्रि हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। भगवान शिव का यह प्रमुख पर्व फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी को शिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। माता पार्वती की पति रूप के महादेव शिव को पाने के लिये की गई तपस्या का फल महाशिवरात्रि है। इसी दिन माता पार्वती और शिव विवाह के पवित्र सूत्र में बंधे। शादी में जिन 7 वचनों का वादा वर वधु आपस में करते है उसका कारण शिव पार्वती विवाह है। महादेव शिव का जन्म उलेखन कुछ ही ग्रंथो में मिलता है। परंतु शिव अजन्मा है उनका जन्म या अवतार नही हुआ । महाशिवरात्रि को भारत वर्ष में काफी धूम धाम से मनाया जाता है ।

Please mark as brainlist answer.

Similar questions