Essay on madhur bhashan
Answers
मधुर भाषण।
Explanation:
मधुर भाषण या मधुर बोली का एक व्यक्ति के जीवन में बहुत अधिक महत्व होता है। जब हम किसी से मधुर भाषा में बात करते हैं तो हमें भी उतने ही सम्मान के साथ उस बात का जवाब मिलता है वही अगर हम अपनी बोली करके रखते हैं तो समय में दुत्कार देते हैं। भारत में कौवा और कोयल के बीच अंतर भी बोली को लेकर ही किया जाता है क्योंकि कौवे की बोली इतनी कर्कश होती है कि उसे कोई भी अपने घर के बाहर बैठने नहीं देता जबकि कोयल अपनी मधुर वाणी से सबका मन मोह लेती है और इसलिए सबको कोयल की मधुर वाणी बहुत अच्छी लगती है।
जिस प्रकार कोयल मधुर वाणी से सबका मन मोह लेती है मनुष्य से भी सब यही उम्मीद करते हैं कि वह भी सदैव दूसरों से मधुर वाणी या मधुर भाषण करें। इसलिए हम मनुष्य के जीवन में भी मधुर वाणी का बहुत अधिक महत्व है क्योंकि अपनी मधुर वाणी से ही हम दूसरों का मन मोह लेते हैं और उन्हें अपना बना लेते हैं।
ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें
समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें
brainly.in/question/9117738
समय बहुमूल्य है
brainly.in/question/4838207