essay on makar Sankranti in hindi 200 words
Answers
Answer:
भारत में सभी त्योहार बहुत ही खुशी से मनाए जाते है मकर सक्रांति हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है जो कि प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है । इस समय सूर्य उतरायन होता है । इस दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है जिस कारण इसे मकर सक्रांति कहा जाता है । कहा जाता है कि इस दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि देव से मिलने उनके घर जाते है और शनिदेव मकर राशि के स्वामी है । मकर सक्रांति पर खिचड़ी खाने और दान करने का महत्व है । इस दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है । इस दिन तिल और गुड़ के लड्डू मुख्य व्यंजन होते हैं मुँगफली और रेवड़ी लोगों में बाँटी जाती है । इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और दान देते हैं । इस दिन दान देने से उसका पुण्य सौ गुणा ज्यादा मिलता है । शुद्ध देशी घी और कंबल दान करने से मोक्ष की प्राप्ती होती है । मकर सक्रांति के पर्व पर पूरा आसमान पतंगो से ढका हुआ होता है और बहुत सी पतंग उड़ाने की प्रतियोगिता भी आयोजि जाती हैं । मकर सक्रांति दान पुण्य और स्नान का पर्व है जो सभी के जीवन में उत्साह भर जाता है