Essay on mango the king of fruits in hindi
Answers
Answered by
11
भारत में अनेक प्रकार के फल जैसे अंगूर, सेब, केला, संतरा, अमरूद, लीची, अनार आदि पाए जाते हैं । जो हमारे शरीर में पहुँचकर किसी न किसी विटामिन की कमी की पूर्ति करते रहते हैं । मेरा प्रिय कल आम है ।
भारतीय आम विश्व में अपने लज्जत और स्वाद के लिए प्रसिद्ध है । आम उत्पादक देशों में भारत का स्थान सर्वप्रथम है । संसार के कुल आम के उत्पाद का 64 प्रतिशत भाग लगभग भारत पैदा करता है । भारत में आमों के दसहरी, लंग्डा, चौसा, अलफांसो, आम्रपाली, नीलम, तोतापरी, गोला, कलमी, सफेदा आदि नामों से लोग परिचित हैं ।
भारत के अतिरिक्त आम के उत्पादक देश मैक्सिको, वेनेजुएला, मलेशिया और जमाइका माली है । विदेशी आमों में टॉर्मा, एटकिल, क्टें और वाटर लिलि प्रसिद्ध हैं । केंट आम देखने में हुबहू सूर्ख अनार जैसा दिखता है । आम का रंग सफेद, पीला, हरा, सुनहरी, सेब और अनार की तरह सुर्ख लाल भी होता है ।
please mark MY ANSWER AS THE BRAINLIEST ANSWER
भारतीय आम विश्व में अपने लज्जत और स्वाद के लिए प्रसिद्ध है । आम उत्पादक देशों में भारत का स्थान सर्वप्रथम है । संसार के कुल आम के उत्पाद का 64 प्रतिशत भाग लगभग भारत पैदा करता है । भारत में आमों के दसहरी, लंग्डा, चौसा, अलफांसो, आम्रपाली, नीलम, तोतापरी, गोला, कलमी, सफेदा आदि नामों से लोग परिचित हैं ।
भारत के अतिरिक्त आम के उत्पादक देश मैक्सिको, वेनेजुएला, मलेशिया और जमाइका माली है । विदेशी आमों में टॉर्मा, एटकिल, क्टें और वाटर लिलि प्रसिद्ध हैं । केंट आम देखने में हुबहू सूर्ख अनार जैसा दिखता है । आम का रंग सफेद, पीला, हरा, सुनहरी, सेब और अनार की तरह सुर्ख लाल भी होता है ।
please mark MY ANSWER AS THE BRAINLIEST ANSWER
Similar questions