essay on "मतदान केंद्र का दृश्य"
pl answer fast i have to give it today
Answers
मतदान केंद्र का दृश्य |
Explanation:
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक राज्य है। भारत में हर एक व्यस्क जिसकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है को सरकार में भागीदारी का अधिकार वोट के अधिकार के जरिये दिया गया है।
मतदान के अधिकार का उपयोग भारत के नागरिक बहुत जोर शोर से करते हैं। इसी वर्ष भारत में लोकसभा के चुनाव दिल्ली में फरवरी के महीने में आयोजित किए गए । क्योंकि मेरी आयु पिछले वर्ष ही 18 वर्ष हुई और मेरा पहचान पत्र भी बलिया इसलिए मैं 20 बार अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केंद्र पहुंची।
मतदान केंद्र में जाने से पहले मैंने देखा कि लोग बहुत लंबी-लंबी लाइनों में अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं। मतदान केंद्र में हम सभी को अपना फोन ले जाना मना था। जैसे ही मेरे लिए वोट देने का क्षमा उत्सव आया मैं बहुत उत्सुक हो गई और जैसे ही मैं मतदान केंद्र के अंदर गई मैंने देखा कि मतदान केंद्र में विभिन्न प्रत्याशियों के बैनर और मंच लगे हुए थे।
एक संग्रह दरवाजे पर एक सिपाही बारी बारी से स्त्री पुरुष को अंदर भेज रहा था। जब मैं अंदर पहुंची तो मैंने देखा वहां पर एक ईवीएम मशीन रखी हुई थी जिस पर मैं अपनी इच्छा अनुसार अपने उम्मीदवार के सामने वाले निशान बटन को दबा सकती थी। मतदान के लिए 18 वर्ष से 100 वर्ष के सभी लोगों ने शांतिपूर्वक मतदान किया और शाम होते-होते यह प्रक्रिया अपने समापन पर पहुंची।
और अधिक जानें:
मन लगाकर काम करना एक गुण है इस विषय पर अपने विचार लिखिए
https://brainly.in/question/12851426
मिलजुलकर मुसीबतों का हल निकालने में ही समझदारी है' इस तथ्य पर अपने विचार लिखो।
brainly.in/question/13963929