ESSAY ON MATHS IN HINDI FOR 5TH
Answers
Answer:
गणित एक ऐसा विषय है जिस विषय की आवश्यकता मनुष्य को हर क्षेत्र में होती है । कहने का तात्पर्य यह है कि शिक्षा के क्षेत्र से लेकर व्यापार के क्षेत्र का सभी क्षेत्र में गणित की आवश्यकता होती है ।
आदिकाल से लेकर वैदिककाल वैदिककाल से लेकर उत्तर वैदिककाल उत्तर वैदिककाल से लेकर पूर्व मध्यकाल पूर्व मध्यकाल से लेकर मध्यकाल मध्यकाल से लेकर वर्तमानकाल तक गणित का काफी विस्तार हुआ है ।
कई खोज होने के बाद हड़प्पाकाल के कुछ ऐसे दस्तावेज प्राप्त हुए हैं जिन दस्तावेजों को देखने के बाद यह पता चलता है कि हड़प्पाकाल के समय में दशमलव प्रणाली का काफी उपयोग किया जाता था । उस समय में दशमलव विभाजन वाले पैमाने ही उपयोग में लाए जाते है ।
इसके साथ साथ खोज के बाद एक छड़ भी प्राप्त हुई है जिस पर कई इकाइयों के घाट बने हुए हैं । कहने का तात्पर्य यह है कि हड़प्पा काल समय में दशमलव प्रणाली का उपयोग किया जाता था । गणित का इतिहास काफी रोचक रहा है । गणित के महान गणितज्ञों के द्वारा कई गणित के सूत्र दिए गए हैं जिस सूत्र का उपयोग करके गणित को आसान किया जाता है ।
यदि हम भारत की बात करें तो भारत देश में कई महान गणितज्ञ का जन्म हुआ है । उन सभी महान गणितज्ञों की सहायता से गणित के कई सुत्र प्राप्त हुए हैं । भारत के महान गणितज्ञ के नाम इस प्रकार से हैं आर्यभट्ट , महावीराचार्य , श्री धराचार्य , नीलकंठ और रामानुजन आदि यह महान गणितज्ञ हैं जिन्होंने गणित के विस्तार में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।
दोस्तों गणित पर लिखा यह Essay on mathematics निबंध आपको कैसा लगा आप हमें कमेंट में इसके बारे में अवश्य लिखें जिससे कि हम इस तरह के लेख आने वाले समय में आपके समक्ष प्रस्तुत कर सके धन्यवाद ।