Hindi, asked by prakashishita38, 1 month ago

essay on mera ghar aur mera school in hindi​

Answers

Answered by sdffc
1

Answer:

मध्य प्रदेश की मेरा घर-मेरा विद्यालय योजना के बारे में जानते हैं आप

बच्चों को घर पर ही स्कूल जैसा माहौल उपलब्ध कराने के लिए टाइम टेबल भी तैयार किया गया है.

By ET Online | Updated: Jul 07, 2020, 09.48 AM IST

कोरोना संकट के इस दौर में करीब चार महीने से स्कूल बंद हैं. इस वजह से स्कुल-कॉलेज के बच्चे अपनी क्लास और पढ़ाई से दूर हैं. स्कूल और किताबों से बच्चों की दूरी कम करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने मेरा घर-मेरा विद्यालय योजना की शुरुआत की है.

मेरा घर-मेरा विद्यालय योजना के तहत बच्चे अब अपने घर पर बैठकर ही पढ़ाई कर सकते हैं. सोमवार को इस योजना की शुरुआत होने के बाद एमपी के कई इलाके में स्कूल स्टाफ किताबों का बंडल अपने दो-पहिया वाहनों पर रखकर स्कूल में पढ़ने वाले प्राइमरी और मिडिल क्लास तक के बच्चों के घर किताबें पहुंचा रहे थे.

इसे भी पढ़ें: विश्वविद्यालय और कॉलेज में परीक्षा से संबंधित यूजीसी की नई गाइडलाइंस जारी

बच्चों को घर पर ही स्कूल जैसा माहौल उपलब्ध कराने के लिए टाइम टेबल भी तैयार किया गया है. बच्चों को बताया गया है कि सुबह 10 से 1 बजे तक पढ़ाई करनी है. 1 बजे से 4 बजे तक आराम या दूसरा काम करना है. शाम 4 से 5 बजे तक खेल-कूद कर सकते हैं. इसके बाद रात 7 से 8 बजे नैतिक कहानियां सुननी हैं.

Similar questions