Hindi, asked by swas8820, 1 year ago

Essay on mera priya channel on tv in hindi

Answers

Answered by abhijit25
7
hm sabhi log tv dekhate hai kisi manorangen ke lia
Answered by halamadrid
7

■■टीवी पर मेरा प्रिय चैनल■■

टीवी पर मेरा प्रिय चैनल है कलर्स।मुझे कलर्स चैनल पर आनेवाले सभी कार्यक्रम देखना बहुत पसंद है।

मुझे कलर्स चैनल सबसे ज्यादा पसंद है क्योंकि, कलर्स चेनेल पर दिखाया जानेवाले प्रत्येक कार्यक्रम एक अलग और मनोरंजक विषय पर आधारित होता है।

कलर्स चैनल पर कुछ लोकप्रिय कार्यक्रम चलाए गए है, जैसे उत्तरन, बालिका वधू ,लाडो।ये कार्यक्रम इसलिए लोकप्रिय बनें, क्योंकि प्रत्येक कार्यक्रम में एक अलग सामाजिक मुद्दा उठाया गया था।

लोगों के टैलेंट को दुनिया के सामने लाने के लिए और लोगों को पहचान दिलाने के लिए कलर्स चैनल पर कई टैलेंट पर आधारित रिएलिटी शो भी दिखाए जाते है।

मैं अपने परिवार के साथ रोज कलर्स चैनल देखती हूँ।

Similar questions