Essay on mera priya khel for class 4
Answers
अब तक तीन रूप हैं वनडे क्रिकेट मैच, टेस्ट या पांच दिवसीय क्रिकेट मैच और टी 20 क्रिकेट मैच एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 100 ओवर होते हैं, टेस्ट क्रिकेट में अधिकतम 450 ओवर होते हैं और बीस क्रिकेट में एक मैच में 40 ओवर होते हैं।
शाहिद अफरीदी की वजह से मैं क्रिकेट जानता हूं और उससे प्यार करता हूं। वह आधुनिक क्रिकेट खेल का ऑक्सीजन है जिसमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव जैसे कई किंवदंतियों का उत्पादन हुआ है। कुछ बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं जबकि कुछ गेंदबाजी के लिए हैं।
Answer:
मेरा प्रिय खेल क्रिकेट
Mera Priya Khel Cricket
जीवन में खेलों का बहुत महत्त्वपूर्ण स्थान है। खेलों से हमारा शरीर और मन दोनों चुस्त होते हैं। चुस्त होने से हम प्रसन्न रहते हैं। मुझे भी खेल-कूद बहुत पसंद है। क्रिकेट मेरा मनपसंद खेल है। यह खेल अंग्रेजों की देन है पर आज विश्वभर में इस खेल के चर्चे हैं।
मैं रोज सुबह अपने विद्यालय में ही क्रिकेट सीखने आता हूँ। यह खेल एक बड़े मैदान में खेला जाता है। दो टीमों के 11-11 खिलाड़ियों के बीच मैच होता है। खेल शुरू करने के लिए टॉस किया जाता है, जिससे यह निश्चित किया जाता है कि कौन-सी टीम बल्लेबाजी करेगी और कौन-सी टीम गेंदबाजी करेगी। अधिक दौड़ या रन बनाने वाली टीम विजयी होती है।
आजकल मैं अपने विद्यालय की टीम का एक अच्छा गेंदबाज बन गया हूँ। परंतु मैं और आगे बढ़ते हुए अपने देश के लिए खेलना चाहता हूँ।
सचिन तेंदुलकर और धोनी मेरे प्रिय खिलाड़ी हैं। मैं भी इनकी तरह अच्छा खेलकर प्रसिद्ध होना चाहता हूँ।