Hindi, asked by harshbhushan5046, 1 year ago

Essay on mera yadgar safar for std.10

Answers

Answered by Hansika4871
33

गर्मियों की छुट्टियों में, में और मेरा परिवार हर साल की तरह शहर से दूर घूमने जाते है। इस साल कहा जानेका यह बहोत बड़ा सवाल था और मैने जलादिसे पापा को बाली जाने की अपनी इच्छा व्यक्त की। पापा भी तैयार हो गए। मैने अपनी बैग पैक करना चालू की और हमारे जाने का समय आया।

बाली, इंडोनेशिया में आता है। उधर जाने के लिए हवाईजहाज ही साधन था। पहली बार में जहाज में बैठने वाला था, इसलिए मुझे बहोत खुशी होरही थी। जैसे ही जहाज ने टेक ऑफ किया ऊपर से मुंबई का पूरा दृश्य मेरे आंखों में कैद हो गया। बहोत सुंदर दृश्य था। जहाज में मैंने मूवी देखे और मेरा सफर कैसे कट गया मुझे समझ ही नहीं आया। बाली में लैंड होने पर उधर के ऊंचे पेड़, साफ सड़के यह सब देखकर मन प्रसन्न हुआ और यह मेरे जिंदगी का सबसे यादगार सफर रहा।

Answered by tajindersinghbal6
14

Answer:

गर्मियों की छुट्टियों में,मैं और मेरा सारा परिवार हर साल घूमने जाता है। इस साल मेरा सारा परिवार बैंगलोर जा रहा है । बैंगलोर में मेरे नाना-नानी , मामा-मामी उनका सारा परिवार बैंगलोर में रहते हैं। मैं बहुत खुश हूॅ कि मैं बैंगलोर जा रही हूॅ क्योंकी मैं उन सभी से एक साल बाद मिल रही हूॅ । 2 जून 2019 को हम सब बैंगलोर जाने के लिए निकल पड़े । हम बैंगलोर हवाईजहाज से गए। हम सब 1 घंटे में बैंगलोर पहोंच गए । मामा जी हमें लेने आ गए। हम सब मामा जी के घर चलें गए। हम सब बहुत जगह घूमने गए। हमने बहुत मस्ती की । सच में यह मेरा यादगार सफर रहा।

Similar questions