Hindi, asked by swayam1, 1 year ago

essay on mere desh ke liye prabaltam itcha

Answers

Answered by sheetal2015
20
मेरी प्रबलतम इच्छा है कि मेरा देश एक महान , विकसित एवम् सर्व संपन्न राष्ट्र बने। भारत को फिर से "सोने की चिड़िया" की उपाधि मिले। भारत अभी भी  विकास के मार्ग पर अग्रसर है । मैं चाहता हूँ कि भारत शीघ्र ही अपनी मंजिल प्राप्त करे। भ्रष्टाचार एक जवलंत समस्या है इसका जड़ से उन्मूलन हो।
गरीबी और बेरोजगारी के कारण भारत की जनता का औसत जीवन स्तर बहुत निम्न है। मेरी ये ख्वाहिश है क़ि सभी लोग संपन्न हो। आज हमारे कई गाँवो में मूल सुबिधायें जैसे बिजली ,पानी आदि उपलब्ध नहीं है। मैं चाहता हूँ क़ि गाँव और शहर सभी का विकास हो। भारत में कुछ सामाजिक कुरीतियाँ जैसे दहेज़ प्रथा बाल विवाह बाल मजदूरी ,इन्हें दूर किया जाए।सभी को चिकित्सा की सुबिधायें उपलब्ध हो।
मेरा भारत महान हो ,यही मेरी हार्दिक कामना है।<
Similar questions