Hindi, asked by aneetu51, 1 year ago

essay on mere jeevan ka uddeshya​

Answers

Answered by ashmitbhadra
0

Answer:

    मेरे जीवन का लक्ष्य है एक बड़ा इंजीनीयर और साइंटिस्ट बनना और बहुत धन कमाकर धनवान बनना और एक व्यापार कम्पेनी चलाना ।  इस लक्ष्य को पाने के लिये मैं बहुत कोशिश करूंगा  ।  मुझे  पढ़ाई बहुत अच्छा लगता है।  मैं  सब विषय पसंद करता हूँ और अच्छी तरह समझने के लिये मेहनत करता हूँ ।

    आगे जाकर मैं  एक विख्यात विश्‍वविद्यालय में पढूंगा ।  मुझे अपने देश की भलाई  लिये भी कुछ करने का सोचता हूँ।   मेरे दोस्त और मेरे माता और पिताजी भी मुझसे सहमत हैं ।  वे मुझे अपना हाथ भी देंगे मेरे जिंदगी में आगे बढ़ने के लिये ।

  अच्छे इंजनीयर बनने के लिए दिमाग तेज और स्वस्थ रखना पड़ता है। मैं कसरत (एक्सर्साइज), जोगिंग करता हूँ ।  आजकल तकनीकी ज्ञान की बहुत खासता  है। मैं नए नए तकनीकों को सीखने में व्यस्त रहता हूँ । अपने अपने दोस्तों और रिशतेदारों के साथ अच्छा व्यवहार करता हूँ और नाता रखता हूँ ।  मैं उच्च श्रेणी के  अच्छे किताबें पढ़ता हूँ और नए प्रौध्योगिकी (technology) को सीख कर अपना जीवन में विकास लाने की कोशिश करता हूँ।   

    मैं एक इंजीनीरींग  की संस्था की स्थापना  करूंगा।   मैं उसका  निर्देशक और  अध्यक्ष  बनूँगा ।  अच्छे और ईमानदार प्रबन्धक होने का उम्मीद और विसवास रखता ह

Answered by messi2395
0

Answer:

Please give more points or no body will answer.

In the beginning I used to give less points but I came to know that no one here answers long questions for 5 points.

Hope it helps you.

-Lionel Messi

The person who answers this must be compared to a very kind and hardworking person.

Similar questions