Hindi, asked by aleena5, 1 year ago

essay on Mere Yaar Ka janam din in Hindi

Answers

Answered by Abdul2018
0
tell how you all celebrate the birthday
Answered by Riyaz786
1
प्रत्येक वर्ष 18 मई को मैं अपना जन्मदिन मनाता हूँ । इस दिन मेरे परिवार में उत्सव का-सा दृश्य होता है । यह दिन उत्सव की ही भाँति बहुत धूम- धाम से मनाया जाता है । मेरी खुशी में परिवार के सभी सदस्य शामिल होते हैं । माता-पिता मेरे जन्मदिन पर एक शानदार पार्टी का आयोजन करते हैं ।

इस बार मेरा जन्मदिन आया तो घर में पार्टी की तैयारियाँ होने लगीं । घर में ही एक शामियाना लगाया गया । माँ ने पड़ोसियों को दावत का न्यौता दिया । पिताजी ने मित्रों और निकट पडोसियों को फोन पर आमंत्रित किया । मैंने भी अपने मित्रों को घर आने का आमंत्रण दिया । खाना बनाने का प्रभार रसोइयों को सौंपा गया । आमंत्रित अतिथियों को खिलाने के लिए कुर्सियाँ और मेजें मँगवाई गई । घर को साफ कर विशेष सजावट की गई । केक के लिए दो दिन पहले ही आदेश दे दिए गए ।

Similar questions