Essay on meri aadarsh maa in hindi .
Answers
Answered by
0
Answer:
हमें इस संसार में लाने वाली माँ होती है.माँ हमारी जन्म दायनी होती है.माँ हमारा पालन-पोषण करती है.माँ को दुनिया का सबसे महान व्यक्ति माना जाता है.माँ को भगवान से बढ़कर माना जाता है.माँ का रिश्ता इस दुनिया का दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता होता है.माँ माँ होती है.माँ के बिन इस संसार में हमारा कोई नहीं है.
माँ अपने बेटे के लिए क्या नहीं करती है.वह हर समय अपनी संतान के बारे में सोचती है.तथा खुद से भी बढ़कर अपनी संतान को बनाना चाहती है.माँ अपने जीवन को अपनी संतान के लिए अर्पित करती है.माँ अपने जीवन में अनेक दुख सहन करती है.
माँ हमें इस स्वर्ग रूप में संसार लाती है.इसलिए माँ को जन्म दयानी कहा जाता है.माँ हमारे जीवन की शुरुआत करती है.और अंत तक अपना साथ देती है.हर परस्थिती का सामना करती है माँ.माँ ही हमारे जीवन को संवारती है.
Similar questions