India Languages, asked by sshilpareddy22, 6 months ago

Essay on mobile in Sanskrit

Answers

Answered by sparkle123aa
1

Answer:

vote me

Explanation:

पिछले कुछ दशकों से हमारे रोजाना जीवन में बहुत तबदीली हुई है । प्रतिदिन नई-नई वस्तुएं तथा नए-नए उत्पाद सामने आ रहे हैं जो जीवन शैली को तबदील कर रहे हैं । इन नए उत्पादों में से एक है मोबाइल । मोबाइल का अर्थ है चलता फिरता । इसका संबंध टेलीफोन से संबंधित है जो कि लैंड लाइन टेलीफोन से बिलकुल भिन्न है । इस टेलीफोन की विशेषता यह है कि इसे पर्स में या जेब में डालकर कहीं भी ले जाया जा सकता है । इसकी मुख्य विशेषता यह है कि यह तारों से नहीं जुड़ा होता बल्कि बिना तार के नैटवर्क से जुड़ा होता है ।आजकल बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो प्रीपेड या पोस्टपेड क्नैक्शंस देती हैं । इसकी सहायता से व्यक्ति किसी भी समय अपने रिश्तेदारों तथा संबंधियों से जुड़ा रहता है । वह शहर में या देश में किसी भी जगह पर हो, उससे सम्पर्क किया जा सकता है । सोचने की बात यह है कि क्या मोबाइल फैशन का हिस्सा है या एक जरूरत है । प्रारंभ में जब मोबाइल फोन बाजार में आए तब इनका आकार बड़ा था तथा बहुत महंगे थे ।

किसी को फोन करने पर कॉल दर भी ज्यादा पड़ती थी । इसलिए कोई अमीर व्यक्ति ही मोबाइल रख सकता था । मोबाइल का इस्तेमाल अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए भी किया जाता है । कभी-कभी इसका इस्तेमाल लोगों पर अपना रोब जमाने के लिए किया जाता है । स्कूल, कॉलेजों में पढ़ने वाले व्यक्ति मोबाइल का इस्तेमाल अपना रोब जमाने के लिए करते हैं । माता-पिता बच्चों को मोबाइल लेकर देते हैं क्योंकि प्रतिदिन होने वाली वारदातों के कारण बच्चों के पास मोबाइल होने से दिनभर उनसे संबंध बना रहता है ।

Mark as brainliest

Similar questions