ESSAY ON MOBILE KE LABH OR HANI IN HINDI hani
Answers
Explanation:
I hope it is right answer
एलैगजेंडर ग्राहम बैल नें टैलीफोन का आविष्कार किया था | मारटीन कुपर ने मोबाइल फोन का आविष्कार किया था |
मोबाइल फोन आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है । मनुष्य पुरी तरह से इस पर निर्भर हो चुका है । मोबाइल फोन के प्रचलन को बहुत साल हो गए है । लगातार इसमें बहुत से बदलाव किए गए है ।
मोबाइल फोन के बहुत से लाभ हैं | पुराने समय में टैलीफोन को प्रयोग किया जाता था लेकिन वह एक स्थान पर ही रखा जाता था । मोबाइल फोन तो जेब में आसानी से ले जाया जा सकता है । मोबाइल फोन की खोज इसलिए की गई थी ताकि सुचना का आदान प्रदान आसानी से हो सके और लोगों को सुचना के लिए लंबे समय तक चिठ्ठियों का इंतजार न करना पड़े ।
मोबाइल फोन ने मनुष्य की जिंदगी को आसान बना दिया है । हर काम को मोबाइल के जरिए किए जा सकता है । हम मोबाइल से तस्वीर भी ले सकते है , कैल्कुलेटर का भी उपयोग कर सकते है और आसानी से कोई भी सुचना एक स्थान से दुसरे स्थान पर पहुँचा सकते है । मोबाइल फोन आज के समय में मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन है साथ ही स्मार्ट फोन के जरिए हम ज्ञान भी प्राप्त कर सकते है । मोबाइल को इंटरनेट से जोड़ दिया गया है जिसके माध्यम से हम ओन लाईन बैंकिंग और बिल आदि भरना आसान हो गया है । मोबाइल के आने से मनुष्य की मेहनत कम हो गई है और समय की भी बचत हुई है । मोबाइल के प्रयोग से लोग जागरूक भी हो रहे है ।
जहाँ मोबाइल के इतने सारे लाभ है वहीं हानियाँ भी है । मोबाइल के ज्यादा प्रयोग से आँखे खराब हो जाती है । बच्चों को कम उमर में ही फोन देने से वो गलत कामों की ओर आकर्षित हो जाते है । मोबाइल फोन के कारण साईबर कराईम की संख्या बढ़ रही है । मोबाइल फोन को अगर सही तरीके से प्रयोग किया जाए तो वह बहुत ही उपयोगी है लेकिन दुरूपयोग से हम और हमारा समाज अनेकों मुसीबतों में फस सकते हैं ।