Hindi, asked by navya06559, 10 hours ago

essay on mobile phone in hindi​

Answers

Answered by IIGoLDGrAcEII
3

Answer:

\huge\color {pink}\boxed{\colorbox{green} {Aɴsᴡᴇʀシ︎}}

आज के समय में मोबाइल फोन एक ऐसा उपकरण है जिसके बिना कोई भी अपना जीवन यापन करने की नहीं सोच सकता. मोबाइल फोन में मनुष्य जीवन को बहुत ही सुगम और सरल बना दिया है. जब दुनिया में मोबाइल फोन नहीं थे तब एक दूसरे को संदेश पहुंचाने के लिए लोगों को कई कई दिन तक इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब कुछ पलों में ही हम अपनी बात दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचा सकते हैं. मनुष्य जीवन को एक नया आयाम देने में मोबाइल फोन का बहुत बड़ा हाथ है.

किसी भी व्यक्ति ने कभी नहीं सोचा होगा कि हम अपने घर के एक कोने में बैठ कर विदेश में बैठे किसी अन्य व्यक्ति के साथ बातचीत कर सकेंगे और अपने विचारों को उसके साथ बांट सकेंगे.मोबाइल फोन के आने के बाद चिट्ठी लिखना पत्र लिखना संदेश भेजना संदेशवाहक को भेजना यह सब तो जैसे खत्म ही हो गया है. मोबाइल फोन के अविष्कार से जितने दुनिया में लाभ हुए हैं उतने ही नुकसान भी हुए हैं. वह कहते हैं ना हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं. इसी प्रकार हर एक आविष्कार के लाभ और हानि दोनों होते हैं . आगे इस आर्टिकल में हम मोबाइल फोन से मिलने वाले लाभ और इसकी वजह से होने वाली हानि के बारे में भी चर्चा करेंगे.

Answered by llAestheticKingll91
2

Explanation:

Answer:

\huge\color {pink}\boxed{\colorbox{green} {Aɴsᴡᴇʀシ︎}}

Aɴsᴡᴇʀシ︎

आज के समय में मोबाइल फोन एक ऐसा उपकरण है जिसके बिना कोई भी अपना जीवन यापन करने की नहीं सोच सकता. मोबाइल फोन में मनुष्य जीवन को बहुत ही सुगम और सरल बना दिया है. जब दुनिया में मोबाइल फोन नहीं थे तब एक दूसरे को संदेश पहुंचाने के लिए लोगों को कई कई दिन तक इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब कुछ पलों में ही हम अपनी बात दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचा सकते हैं. मनुष्य जीवन को एक नया आयाम देने में मोबाइल फोन का बहुत बड़ा हाथ है.

किसी भी व्यक्ति ने कभी नहीं सोचा होगा कि हम अपने घर के एक कोने में बैठ कर विदेश में बैठे किसी अन्य व्यक्ति के साथ बातचीत कर सकेंगे और अपने विचारों को उसके साथ बांट सकेंगे.मोबाइल फोन के आने के बाद चिट्ठी लिखना पत्र लिखना संदेश भेजना संदेशवाहक को भेजना यह सब तो जैसे खत्म ही हो गया है. मोबाइल फोन के अविष्कार से जितने दुनिया में लाभ हुए हैं उतने ही नुकसान भी हुए हैं. वह कहते हैं ना हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं. इसी प्रकार हर एक आविष्कार के लाभ और हानि दोनों होते हैं . आगे इस आर्टिकल में हम मोबाइल फोन से मिलने वाले लाभ और इसकी वजह से होने वाली हानि के बारे में भी चर्चा करेंगे.

Similar questions