Hindi, asked by Shibanideb25, 1 year ago

essay on mobile phone ka durpayog in hindi ​

Answers

Answered by theking20
1

Hey mate

मोबाइल के बिना आज कोर्इ अपनी जिन्दगी की कल्पना भी नहीं कर सकता और उसे हमेशा अपने नजदीक ही रखना चाहता है। निश्चित रूप से मोबाइल द्वारा पारिवारिक, सामाजिक संपर्क बढ़ है और इसके माध्यम से लोग अपनी भावनाओं को अभिवयक्त करने में अधिक सहज हुए है।

सही कारण है कि वर्तमान की आधुनिक जीतन शैली में मोबाइल का एक महत्पूर्ण स्थान है, लेकिन जहाँ इससे अनेक फायदें है, वहीं कुछ नुकसान भी है। मोबाइल से वहीं कर्इ तरह की शारिरीक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ भी पैदा होती है, जिसमें सबसे अधिक श्रवण शक्ति का प्रभावित होना, हाथ की मांसपेशियों में तनाव होना व मस्तिष्क का प्रभावित होना मुख्य है।

निश्चित रूप से मोबइल के माध्यम से लोगों के मध्य की दूरियाँ कम हुर्इ है और अपने प्रिय जनों से अधिक संपर्क बढ़ा है, लेकिन इसे हमेशा नजदीक रखने के कुछ नुकसान भी है, जिन्हें जानना अत्यंत आवश्यक है। वैज्ञानिक शोध निष्कर्षो में ऐसा पाया है कि मोबइल फोन और इसके टावर से निकलने वाली रेडिएशन व्यक्ति की पाचन शक्ति को कमजोर कर सकती है और उसके कारण ठिक से नींद ना आने की बीमारी और एकाग्रता की कमी हो सकती है। अक्सर लोग सोते समय मोबाइल को अपने तकिए के नीचे वाइब्रेटर या साइलेंट मोड पर करके सो जाते है, लेकिन मोबाइल को इस तरह रखने का तरीका स्वास्थ्य को अधिक नुकसान पहुँचा सकता है मोबाइल का हमे ज़्यादा उपयोग नही करना चाहिए।

Hope that helps you

Similar questions