essay-on -mobile-phone-ke-labh-aur-hani
Answers
मोबाइल फोन पर निबंध इस प्रकार हैं
Explanation:
मोबाइल फोन एक ऐसा यांत्रिकी उपकरण है जिसके द्वारा लोग देश या विश्व के किसी भी कोने में बैठे दूसरे व्यक्ति से संचार कर सकते हैं। आधुनिक युग में मोबाइल फोन ना केवल शोक की अपितु एक जरूरत ही वस्तु भी बन गया है।
हर एक वैज्ञानिक उपकरण किधर है इसके भी कुछ लाभ और कुछ हानियां है यदि हम लाभों की बात करें तो हम पाएंगे कि मोबाइल फोन से हम ना केवल अपने मित्रों और से के सगे संबंधियों से जुड़े रह सकते हैं बल्कि मोबाइल से हम विश्व के किसी भी कोने के लोगों से जुड़े रह सकते हैं।
इसके अलावा मोबाइल फोन शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है जैसे आज-कल विद्यार्थी अपने विषय सही तरीके से समझने के लिए मोबाइल फोन में इंटरनेट के जरिए अलग-अलग माध्यमों और अध्यापकों की सहायता से किसी भी विषय को आसानी से समझ सकते हैं।
यह मोबाइल फोन की ही देन है कि आज हम अपने सगे संबंधियों से जिन्हें हम सालों से नहीं मिले को वीडियो कॉल के जरिए देख और सुन सकते हैं । मोबाइल फोन में बैंकिंग की सुविधा से हम अपने बैंकों और अन्य विभागों से भी जुड़े रह सकते हैं।
पर जिस प्रकार मोबाइल फोन के कुछ लाभ है उसी प्रकार इसकी कुछ हानियां भी है मोबाइल फोन से बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है । सारा दिन मोबाइल फोन में लगे रहने की वजह से बच्चों आंखों की दृष्टि कमजोर हो रही है। मोबाइल फोन के माध्यम से इंटरनेट पर मौजूद अश्लील वीडियो देखकर बच्चे गलत दिशा में जा रहे हैं जिससे हमारे देश का भविष्य अंधकार की ओर बढ़ रहा है।
और अधिक जानें
:
https://brainly.in/question/4145218