Hindi, asked by krishna4936, 1 year ago

essay on my favorite festival in hindi

Answers

Answered by ggghh76
16

मेरा प्रिय त्योहार

मेरा प्रिय  त्योहार दीवाली है |दीवाली  को 'दीपावली' भी कहते है |दीपावली का अर्थ होता है - दीपो की माला या कड़ी |दीवाली प्रकाश का त्योहार है |यह हिन्दू केलेण्डर के अनुसार कार्तिक महीने की अमावस्या को मनाई जाती है |दीवाली  मे लगभग सभी घर एवं रास्ते दीपक एवं प्रकाश से रोशन किए जाते है |

'दीवाली ' का त्योहार मनाने का प्रमुख कारण है की इस दिन भगवान राम ,अपनी पत्नी सीता एवं अपने भाई लक्ष्म्ण के साथ 14 वर्ष  का वनवास बिताकर अयोध्या लौटे थे |उनके स्वागत मे अयोध्या वासियो ने दिये जलाकर प्रकाश उत्सव मनाया था |इसी कारण प्रकाश के उत्सव को दीवाली  के रूप मे  हर वर्ष मानते है |यह त्योहार अपने साथ  बहुत खुशिया एवं उत्साह लेकर आता है |

दीवाली  के एक- दो हफ्ते पूर्व से ही लोग घर,आँगन ,मोहल्ले ,दुकाने सजाना शुरू कर देते है |बाज़ार मे  रंग बिरंगे सामान ,कपड़ो,गहनों आदि की ख़रीदारी शुरू हो  जाती है |कई प्रकार के पकवान एवं मिठाइया बनाई जाती है |बाज़ार मे मिट्टी के दीपो ,खिलौने ,खिल-बताशे और मिठाईओ की दुकानों पर भीड़ होती है |दीवाली आने पर हर घर मे खुशी की लहर दिखाई देती है |

दीवाली  के दिन महा लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है |माना जाता है इस दिन महालक्ष्मी की पूजा करने से घर मे सुख शांति,संपत्ति और समृद्धि का विकास होता है |संध्या होते ही पूजा शुरू हो जाती है । लोग अपने घरो एवं व्यापारी अपने दुकानों मे बहीखातों की पूजा करते है |संध्या के समय घर आँगन जगमगा उठते है|सभी नए वस्त्र पहनते है ,बच्चे फटाके फोड़ते है जिसमे प्रमुख अनार,चकली,फुलझड़ी ,रॉकेट आदि होते है |महिलाए भी घर आँगन मे  कई प्रकार की रंगीन रंगोली बनाती है ,साथ ही संध्या होते ही दियो के प्रकाश से सारे घर को सजाती है और खुद भी  सजती सवरती है |

दीवाली  के दूसरे दिन सभी लोग अपने रिश्तेदार ,मित्रो से मिलके दीवाली  की शुभकामनाए देते है |लज़ीज़ पकवानो एवं मिठाइयो का लुफ्त उठाते है |इस तरह दीवाली  का त्योहार हर साल भारत मे खुशी एवं ज़ोर शोर से मनाया जाता है |





krishna4936: mila n bhai 38 point
ggghh76: what
ggghh76: i dont understand what u say
Similar questions