Hindi, asked by boss805551, 1 year ago

essay on my favourite flower in Hindi​

Answers

Answered by mannatmarya
10

भारत में फूलों की बहुत सी प्रजातियाँ पाई जाती हैं जिनमें से गुलाब एक झाड़ीदार कंटीला और खुशबूदार फूल है जिसकी सुंगध सबको मोहित कर लेती है। गुलाब की 100 स् भी ज्यादा प्रजातियाँ पाई जाती है जिनमें से अधिकतर एशिया की है। गुलाब कद आकार और रंग के आधार पर विभिन्न प्रकार के हैं। गुलाब लाल पीले सफेद और गुलाबी रंग में पाए जाते हैं। कई जगह पर गुलाब हरे और काले रंग के भी पाए जाते हैं। गुलाब बहुत ही सुंदर और कोमल होता है। गुलाब दो प्रकार के होते हैं सदागुलाब और चैती गुलाब।

सदागुलाब सभी मौसम में मिलता है और चैती गुलाब सिर्फ वसंत रितु में खिलता है और इसमें एक खास महक होती है। गुलाब को देव पुष्प के रूप में जाना जाता है। इसके बहुत से औषधीय गुण भी है। गुलाब की पंखुड़ियों से गुलाकंद बनता है। गुलाब जल आँखों के दर्द से निजात दिलाता है। गुलाब का प्रयोग पूजा में और सजावट में किया जाता है। गुलाब का व्यापार भी किया जाता है और यह दक्षिण भारत में बहुत चलता है और धन अर्जित करने का एक अच्छा साधन है। गुलाब से आस पास का माहौल महक उठता है।

Brainliest plz

Answered by Mahir333
5
धरती पर तरह-तरह के फूल होते हैं | उन सब में गुलाब मुझे बहुत प्रिय है | गुलाब फूलों का राजा है | उसकी पंखुड़ियां बहुत सुंदर होती है | गुलाब की सुगंध मन को प्रसन्न कर देती है | गुलाब की डालियों में कांटे होते हैं | गुलाब लाल, गुलाबी, पीला, कई रंगों का होता है | गुलाब से हार और गुलदस्ते बनते हैं | गुलाब से गुलाब जल, इत्र और गुलकंद भी बनते हैं | हमारे पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को लाल गुलाब बहुत पसंद था | वे अपनी शेरवानी में रोज गुलाब का ताजा फूल टाँकते थे | हमारे आंगन में भी गुलाब का एक पौधा है इस पर सुंदर फूल आते हैं |
Similar questions