essay on my favourite flower in Hindi
Answers
भारत में फूलों की बहुत सी प्रजातियाँ पाई जाती हैं जिनमें से गुलाब एक झाड़ीदार कंटीला और खुशबूदार फूल है जिसकी सुंगध सबको मोहित कर लेती है। गुलाब की 100 स् भी ज्यादा प्रजातियाँ पाई जाती है जिनमें से अधिकतर एशिया की है। गुलाब कद आकार और रंग के आधार पर विभिन्न प्रकार के हैं। गुलाब लाल पीले सफेद और गुलाबी रंग में पाए जाते हैं। कई जगह पर गुलाब हरे और काले रंग के भी पाए जाते हैं। गुलाब बहुत ही सुंदर और कोमल होता है। गुलाब दो प्रकार के होते हैं सदागुलाब और चैती गुलाब।
सदागुलाब सभी मौसम में मिलता है और चैती गुलाब सिर्फ वसंत रितु में खिलता है और इसमें एक खास महक होती है। गुलाब को देव पुष्प के रूप में जाना जाता है। इसके बहुत से औषधीय गुण भी है। गुलाब की पंखुड़ियों से गुलाकंद बनता है। गुलाब जल आँखों के दर्द से निजात दिलाता है। गुलाब का प्रयोग पूजा में और सजावट में किया जाता है। गुलाब का व्यापार भी किया जाता है और यह दक्षिण भारत में बहुत चलता है और धन अर्जित करने का एक अच्छा साधन है। गुलाब से आस पास का माहौल महक उठता है।
Brainliest plz