Hindi, asked by rajputpradeep7957, 1 year ago

Essay on my favourite india in hindi for th

Answers

Answered by MsPRENCY
23
आपका उत्तर निम्नलिखित है --
_________________________________

मेरा प्रिय भारत•••••

भारत जिसका नाम लेते ही एक गर्व की अनुभूति होती है।
भारत एक एसी जगह है जहाँ श्री कृष्ण ने अपनी मधुर वंशी
बजाकर लोगों का मन मोह लिया था।
भारत एक ऐसा गौरवगौरवपूर्ण देश है जहाँ रानी लक्ष्मीबाई ने
अंग्रेजों के खिलाफ अपनी जंग लङी। चंद्रशेखर आजाद ने खुद को ही गोली मार ली सिर्फ भारत देश को आजाद कराने के लिए।

भारत में हर तरफ भाईचारा और भारतीय संस्कृति के रंग हर जगह देखने को मिलते हैं। भारत में हर दिन एक उत्सव मनाया जाता है। भारत पर अंग्रेजों का सौ साल शासन रहा है
परंतु हमारे देश में कुछ महान लोग भी थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दे दिया।

हम संस्कारी जरूर हैं पर कमजोर नहीं।

भारत किसी भी चीज में पीछे नही है। मुझे भारत के संस्कार, यहाँ की मर्यादा, यहां के लोग, नवाबी अंदाज, यहाँ के तीर्थ स्थल मुझे बहुत ही आकर्षक लगता है।
भारत को एक समय में "सोने की चिड़िया " कहा जाता था।
परंतु आज सिर्फ कुछ लोगों की वजह से भारत में भ्रष्टाचार फैला हुआ है।

भारत हमारी माता है, जिसमें गंगा,यमुना,सरस्वती आदि प्रमुख नदियाँ हैं।
भारत की राजधानी दिल्ली है।
श्री नरेंद्र मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री हैं।

भारत एक ऐसी सुंदर जगह है जहाँ चारों ओर शांति ही शांति फैली हुई है।
भारत मेरे सपनों से भी ज्यादा सुंदर है ।

भारत की सुरक्षा के लिए आज से
हमारे देश के वीर अपनी जान की परवाह किए बगैर आतंकियों से निडर लङ रहे हैं।

भारत एक स्वतंत्र देश है और मुझे गर्व है कि मैं इस देश का एक हिस्सा हूँ।।

जय हिंद
जय भारत

धन्यवाद।

__________________________________

आशा है आपको उत्तर मिल गया होगा।।✌✌
और आपको पसंद आया होगा।।

☺☺

⭐⭐⭐⭐⭐

MsPRENCY: tq
MsPRENCY: tq di
MsPRENCY: : )
Aaravtiwari: fine
Aaravtiwari: not bad
MsPRENCY: ohh!!
MsPRENCY: atleast i'ts fi9,, tq
Similar questions