Hindi, asked by souravsinghdeo, 1 year ago

essay on my mother 7 points in hindi

Answers

Answered by pariharmahendrasingh
1

1) मेरी माँ एक प्रोफेसर के रूप में कॉलेज में काम करती है| उनके छात्र भी उनका बहुत सम्मान करते हैं।

2) पिछले साल वह शिक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए बैंगलोर गई थी।

3) मेरी माँ हमारे सोसाइटीकी अध्यक्षिणी भी है, वह हमारे सोसाइटी के सभी समस्यांओका समाधान करती है|

4)  इस बार उन्होंने स्वतंत्रता दिन समारोह भी आयोजित किया था|

5) मेरी माँ की निगरानी में हमने स्वच्छ भारत अभियान में भी भाग लिया था|

6)  हालही में हुई प्लास्टिक बंदी के जागरूकता में भी उन्होंने बढ़चढ़के भाग लिया|

7)  मेरी माँ मेरे लिए प्रेरणास्थान है|

8)  मेरी माँ बहुत सुन्दर है, वह मुझे बहुत प्यार करती है|

9) मैं भी उनसे बहुत प्यार करता हूँ, पापा से भी ज्यादा|

Answered by tanishqkhowal
1

हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण इंसान हमारी माँ होती है जो एक वास्तविक प्रकृति की तरह हमेशा हमारी परवरिश करती है। वो हमेशा हमारे साथ रहती है और हर पल हमारा ध्यान रखती है। ढ़ेर सारे दुख और पीड़ा सहकर वो हमें अपनी कोख में रखती है जबकि उसके वास्तविक जीवन में वो हमेशा हमारे बारे मे सोचकर खुश हो जाती है। बिना किसी शिकायत के वो हमें जन्म देती है। पूरे जीवन भर हम उसके खरे प्यार और परवरिश की तुलना किसी और से नहीं कर सकते इसलिये हमें हमेशा उसको प्यार और सम्मान देना चाहिये। हर वो इंसान जिसके पास माँ है वो दुनिया का सबसे खुशनसीब व्यक्ति है और उसे भगवान से ढ़ेर सारा आशीर्वाद मिला हुआ है।

एक माँ बेहद सामान्य महिला होती है जो अपने बच्चों की खुशी के आगे अपनी खुशी को कुछ नहीं समझती। वो हमेशा हमारी हर क्रिया और हँसी में अपनी रुचि दिखाती है। उसके पास एक स्वार्थहीन आत्मा है और प्यार तथा जिम्मेदारी से भरा दयालु दिल है। आत्मशक्ति से भरी वो एक ऐसी महिला है जो हमें जीवन के सबसे कठिन चुनौती का सामना करना सीखाती है। जीवन की सभी कठिनाईयों से उभारती है. वो हमें हमेशा हमारे जीवन में अच्छे चीजों को पाने के लिये प्रेरित करती है। वो सभी के जीवन की पहली अध्यापक होती है जिसकी शिक्षा पूरे जीवन भर कीमती और लाभप्रद साबित होती है।


pariharmahendrasingh: gr8 ans ur capable for brainleast
Similar questions