Hindi, asked by naitiksingh575, 1 year ago

essay on my sister in hindi

Answers

Answered by gurjeet15
2
Meri Behan ka naam Dash hi Meri behan Mujhse 3 saal Choti Hai both EC kaksha mein padti hai woh Raksha Bandhan ke Din Mujhe Rakhi banti hai aur mera Khayal rakhti Hai Meri Behan ka rang Gora hai aur woh lambi hai woh padhai mein bahut Hoshiyar Hai kaksha Mein Awaz Aati Hai Oracle Ek bhi bahut achha hai
Answered by Anonymous
1

Answer:

बहन भगवान की दी हुई सबसे प्यारी अमानत हैं। मेरी भी एक बहन है जो मुझसे दो साल छोटी है। वह बहुत मासुम प्यारी चुलबुली और नटखट सी है। उसकी हँसी सबके दिलों को छू जाती है। वह सबसे मिलजुलकर रहती है और सबकी मदद करती है पर अगर उसे गुस्सा आ जाए तो वह किसी की भी नहीं सुनती हैं। उसे छोटी छोटी बातों पर जिद्द करना अच्छा लगता है। वह घर में सबकी लाडली है और सब उससे बहुत प्यार करते हैं। मैं भी उसे बहुत प्यार करती हूँ और उसके लिए दुआ करती हूँ कि वह हमेशा खुश रहे और ऐसे ही प्यारी प्यारी शरारतें करती रहे।

जिसके बिना जीवन अधुरा सा लगता है। मेरी भी एक प्यारी सी छोटी बहन है जिसका नाम है दिप्ती और प्यार से सभी उसे दिपु बुलाते हैं। वह छठी कक्षा में पढ़ती है और हमेशा अपनी कक्षा में प्रथम आती है। इसे कला से बहुत प्यार है। यह खुद भी कुछ न कुछ कलात्मक कार्य करती रहती हैं। यह बहुत ही चुलबुली सी और नटखट है और इसे खाना पीना बहुत पसंद हैं। इसको घुमना फिरना भी बहुक पसंद है और यह रोज अपने दोस्तों के साथ घुमने फिरने जाती हैं। इसको काम करते वक्त कोई परेशान करे इसे बिल्कुल पसंद नहीं है।

यह सबके साथ हँसी खुशी से घुल मिलकर रहती है। इसकी हँसी और शरारतें बहुत ही मासूम और प्यारी है। मैं और वो साथ में बहुत मस्ती करते हैं। मुझे उससे बहुत प्यार है और वह घर में सबसे ज्यादा मेरी लाडली है। मेरी बहन इस दुनिया की सबसे अच्छी और शरारती बहन है। मुझे उसका छोटी छोटी बातों पर लड़ना झगड़ना और जिद्द करना अच्छा लगता है। जव वह कुछ गलती करती है तो बहुत ही मासुम सी मुस्कान देती है और मेरे पीछे आकर छीप जाती है। मुझे उससे और उसे मुझसे बहुत लगाव है।

hope this helps u mate

mark me as brainlist

Similar questions