Hindi, asked by genius4128, 1 year ago

Essay on Narendra modi in hindi​

Answers

Answered by subhadra53
5

Answer:

वर्तमान में हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी है। उनका पूरा नाम नरेन्द्र दामोदरदास मोदी है। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ है। भारत के राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उन्हें 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। वे स्वतंत्र भारत के 15वें प्रधानमंत्री हैं तथा इस पद पर आसीन होने वाले स्वतंत्र भारत में जन्मे प्रथम व्यक्ति हैं।

उनके नेतृत्व में भारत की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा और 282 सीटें जीतकर अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। एक सांसद के रूप में उन्होंने उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी एवं अपने गृहराज्य गुजरात के वडोदरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और दोनों जगह से जीत हासिल की।

इससे पूर्व वे गुजरात राज्य के 14वें मुख्यमंत्री रहे। उन्हें उनके काम के कारण गुजरात की जनता ने लगातार 4 बार (2001 से 2014 तक) मुख्यमंंत्री चुना। गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त नरेन्द्र मोदी विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं और वर्तमान समय में देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से हैं। टाइम पत्रिका ने मोदी को पर्सन ऑफ द ईयर 2013 के 42 उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया था।

अटल बिहारी वाजपेयी की तरह नरेन्द्र मोदी एक राजनेता और कवि हैं। वे गुजराती भाषा के अलावा हिन्दी में भी देशप्रेम से ओतप्रोत कविताएं लिखते हैं।

जीवन परिचय : नरेन्द्र मोदी का जन्म तत्कालीन बॉम्बे राज्य के महेसाना जिला स्थित वडनगर ग्राम में हीराबेन मोदी और दामोदरदास मूलचन्द मोदी के एक मध्यम-वर्गीय शाकाहारी परिवार में 17 सितंबर 1950 को हुआ

अपने माता-पिता की कुल छ: संतानों में तीसरे पुत्र नरेन्द्र ने बचपन में रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने में अपने पिता का हाथ बंटाया। वडनगर के ही एक स्कूल मास्टर के अनुसार नरेन्द्र हालांकि एक औसत दर्ज़े का छात्र था, लेकिन वाद-विवाद और नाटक प्रतियोगिताओं में उसकी बेहद रुचि थी। इसके अलावा उसकी रुचि राजनीतिक विषयों पर नयी-नयी परियोजनाएं प्रारम्भ करने की भी थी।

13 वर्ष की आयु में नरेन्द्र की सगाई जसोदा बेन चमनलाल के साथ कर दी गई और जब उनका विवाह हुआ, वह मात्र 17 वर्ष के थे। उनकी शादी जरूर हुई परंतु वे दोनों एक साथ कभी नहीं रहे। शादी के कुछ बरसों बाद नरेन्द्र मोदी ने घर त्याग दिया।

राजनीतिक जीवन : नरेन्द्र जब विश्वविद्यालय के छात्र थे तभी से वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में नियमित जाने लगे थे। इस प्रकार उनका जीवन संघ के एक निष्ठावान प्रचारक के रूप में प्रारम्भ हुआ। उन्होंने शुरुआती जीवन से ही राजनीतिक सक्रियता दिखलाई और भारतीय जनता पार्टी का जनाधार मजबूत करने में प्रमुख भूमिका निभाई। गुजरात में शंकरसिंह वाघेला का जनाधार मजबूत बनाने में नरेन्द्र मोदी की ही रणनीति थी।

अप्रैल 1990 में जब केन्द्र में मिलीजुली सरकारों का दौर शुरू हुआ, मोदी की मेहनत रंग लाई, जब गुजरात में 1 1995 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने अपने बलबूते दो तिहाई बहुमत प्राप्त कर सरकार बना ली। इसी दौरान दो राष्ट्रीय घटनाएं और इस देश में घटीं। पहली घटना थी सोमनाथ से लेकर अयोध्या तक की रथयात्रा जिसमें आडवाणी के प्रमुख सारथी की भूमिका में नरेन्द्र का मुख्य सहयोग रहा। इसी प्रकार कन्याकुमारी से लेकर सुदूर उत्तर में स्थित काश्मीर तक की मुरली मनोहर जोशी की दूसरी रथयात्रा भी नरेन्द्र मोदी की ही देखरेख में आयोजित हुई। इसके बाद शंकरसिंह वाघेला ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया, जिसके परिणामस्वरूप केशुभाई पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बना दिया गया और नरेन्द्र मोदी को दिल्ली बुला कर भाजपा में संगठन की दृष्टि से केन्द्रीय मंत्री का दायित्व सौंपा गया।

1995 में राष्ट्रीय मंत्री के नाते उन्हें 5 प्रमुख राज्यों में पार्टी संगठन का काम दिया गया जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। 1998 में उन्हें पदोन्नत करके राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) का उत्तरदायित्व दिया गया। इस पद पर वह अक्टूबर 2001 तक काम करते रहे। भारतीय जनता पार्टी ने अक्टूबर 2001 में केशुभाई पटेल को हटाकर गुजरात के मुख्यमंत्री पद की कमान नरेन्द्र मोदी को सौंप दी।

गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में : नरेन्द्र मोदी अपनी विशिष्ट जीवन शैली के लिए समूचे राजनीतिक हलकों में जाने जाते हैं। उनके व्यक्तिगत स्टाफ में केवल तीन ही लोग रहते हैं, कोई भारी-भरकम अमला नहीं होता। लेकिन कर्मयोगी की तरह जीवन जीने वाले मोदी के स्वभाव से सभी परिचित हैं इस नाते उन्हें अपने कामकाज को अमली जामा पहनाने में कोई दिक्कत पेश नहीं आती।

वे एक लोकप्रिय वक्ता हैं, जिन्हें सुनने के लिये बहुत भारी संख्या में श्रोता आज भी पहुंचते हैं। कुर्ता-पायजामा व सदरी के अतिरिक्त वे कभी-कभार सूट भी पहन लेते हैं। अपनी मातृभाषा गुजराती के अतिरिक्त वह राष्ट्रभाषा हिन्दी में ही बोलते हैं।

मोदी के नेतृत्व में 2012 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया। भाजपा को इस बार 115 सीटें मिलीं।

आतंकवाद पर मोदी के विचार : आतंकवाद युद्ध से भी बदतर है। एक आतंकवादी के कोई नियम नहीं होते। एक आतंकवादी तय करता है कि कब, कैसे, कहां और किसको मारना है। भारत ने युद्धों की तुलना में आतंकी हमलों में अधिक लोगों को खोया है।

लोकसभा चुनाव 2014 और मोदी : एक सांसद प्रत्याशी के रूप में उन्होंने देश की दो लोकसभा सीटों वाराणसी तथा वडोदरा से चुनाव लड़ा और दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से विजयी हुए।

न्यूज एजेंसीज व पत्रिकाओं द्वारा किए गए तीन प्रमुख सर्वेक्षणों ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए जनता की पहली पसंद बताया था।

Answered by bhaveshpandya7893
2

The complete name of ‘Narendra Modi’ is Narendra Damodardas Modi. He was born on 17 September 1950 in Vadnagar, Mehsana district Bombay state (present-day Gujarat) Narendra Modi is an Indian Politician and is a current 14th Prime Minister of our country India. He is a member of the Bharatiya Janata Party (BJP). He was the Chief Minister of Gujarat from 2001-2014. He is a member of Parliament for Varanasi.

essay on narendra modi

Education qualification of our prime minister

He was an average student and a great debater with a keen curiosity in theatre by his teachers. He completed his higher secondary education from Vadnagar itself in 1967 and obtained a master’s degree in Political Science from Gujarat University. His formative years taught from tough lessons as he balanced his studies and non- academic life. He completed his studies against all the differences. His saga of struggle began when, as a teen, he, along with his brother, used to run a tea stall near a railway station in Ahmedabad. He was introduced to Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) when he was just eight years old. After graduating from school, Modi left his home because he declined an arranged marriage. Modi visited India for approximately two years and visited many religious places. Then after coming back to Gujarat, he moved to Ahmedabad and became a full-time worker for RSS.

Political Career of our prime minister

In 1987, Narendra Modi professionally joined Bharatiya Janata Party (BJP) and entered into politics. He was selected as General Secretary of the party’s Gujarat unit within a year. He was chosen as Chief Minister of Gujarat. Modi was Gujarat’s Chief Minister for the four back-to-back years. Due to Modi’s success, fame, and style, he was declared one of the candidates by BJP in 2014 general elections. Modi got the highest votes and was announced as India’s 14th Prime Minister on May 26, 2014. Modi’s cooperation with the world’s rulers has put India in a high position. As the Prime Minister of India, Modi has appeared as a progressive, decisive, and development-oriented leader who has given hope of accomplishment to the loves and aspirations of a billion Indians. His passion for technology is evident from his behaviour across different social media channels. Besides, the government’s aggressive programs such as a Digital India and Make in India vouch for the same Despite being a Prime Minister of the country, he comes across as a very humble human being. Through the radio show “Mann ki Baat,” he regularly addresses the nation. He is quick to respond to all the questions that are put across to him by the people of India. Modi is a big yoga lover and never ignores to do it, no matter how busy he is. During his speech at the United Nations General Assembly, Modi proposed the idea of celebrating International Yoga day. The idol of Modi’s wax is present at London’s Wax Museum in Madame Tussaud. Apart from this, he has given fifth place in Fortune Magazine’s list of the world’s greatest leaders. In the person of the Year list of Times, he was selected 30 Most Influential People on the Internet and in the 8th.

Public Welfare Schemes Introduced

Our reputable Prime Minister has introduced many schemes for the progress of various classes of people, especially concentrating on women empowerment and safety. Some of them are Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana, Atal Pension Scheme, Make in India, Swachh Bharat Abhiyan-Clean India Movement, Krishi Bima Yojna, Digital India, Skill India etc.

Conclusion of The Essay on Narendra Modi

Mr. Narendra Modi, the sir, has proved that if the administration is such an influence, then he lead the country to a better platform. He accommodated and still helping the citizens to develop themselves as per their original quality. He urged our people to let the girl child grow and study because she is also a part of our glorious future. We wish that his leadership will take our country to such an extent where we will be represented as a world leader.

mark as branliest answer

Similar questions