Hindi, asked by natureinvillage, 1 year ago

essay on nature in village in hindi

Answers

Answered by AngeLight
25
भारत गांवों का देश है । भारत की आधी से अधिक जनता गांवों में रहती है । गांधी जी ने कहा था- ‘असली भारत गांवों में बसता है’ । भारतीय ग्राम्य-जीवन सादगी और प्राकृतिक शोभा का भण्डार है ।गांव की प्राकृतिक छटा मन मोह लेती है । दूर-दूर तक लहलहाते हुए हरे-भरे खेत और चारों तरफ रंग-बिरंगे फूल और उनकी फैली हुयी खुशबु मदहोश कर देती है । चारों तरफ चहचहाते हुए पक्षी मन मोह लेते हैं । सादगी और प्राकृतिक शोभा के भण्डार इन भारतीय गांवों कि भी अपनी कथा है ।अधिकांश ग्रामवासी किसान होते हैं । कठोर परिश्रम, सरल स्वभाव और उदार हृदय उनकी विशेषताएं हैं । सुबह जब किसान अपने खेतों में हल चलाता है, तो पक्षी उसके बैलों की गति के साथ श्रम की महिमा का संगीत छेड़ देते हैं । किसान स्वभाव से निश्छल होते हैं । सबके पेट भरकर और तन ढककर भी स्वयं रुखा सुखा खा लेते हैं ।
Answered by jayathakur3939
10

                                       गाँव की प्रकृति पर निबंध        

हमारा भारत  देश गांवों  का देश है । हमारे देश की अधिकतर जनसंख्या गांवों में रहती है।  गांवों का जीवन बहुत ही सादगी भरा होता है और वहाँ के लोग  बहुत ही सादगी भरा जीवन जीते हैं । वह लोग बहुत ही सरल और सच्चे होते हैं और वह बहुत ही ईमानदार और परिश्रमी भी होते हैं ।गाँव की प्रकृति तो देखते बनती है । गांवों में दूर-दूर तक हरियाली फैली होती है। हर तरफ पक्षियों के चहकने की आवाज़ सुनाई देती है ।

चारों ओर फूलों की  खुशबू फैली होती है । गांवों में लोग खेती बाड़ी करते हैं  और जब उनकी फसलें पक कर तैयार हो जाती हैं तो चारों तरफ खेत पीले -पीले नज़र आते हैं। ऊपर खुला नीला आसमान और हर समय ताज़ी हवा चलती रहती है । रात को तारों से भरा आसमान बहुत हे खूबसूरत नज़र आता है ।  

Similar questions