Essay on "ONline vs offline class experience during covid" in hindi
Answers
कोरोना वायरस महामारी की वजह से अब बच्चों का क्लासेस ऑनलाइन (online classes during coronavirus pandemic) लगने लगी हैं। इसी बीच विशेषज्ञों ने चेताया है कि डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के बीच ऑनलाइन क्लासेस कुछ बच्चों के लिए एक बुरे सपने जैसी साबित हो सकती हैं।
पिछले ही दिनों केरल में एक लड़की ने कथित तौर पर सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके पास ऑनलाइन क्लास में पढ़ाई करने के लिए स्मार्टफोन नहीं था। दूर-दराज के इलाकों में जिनके पास स्मार्टफोन है भी उन्हें इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए घर की छत पर तक बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। इतना ही नहीं, जिस घर में एक से अधिक बच्चे हैं, वह अपने माता-पिता के स्मार्टफोन के लिए संघर्ष करते हैं, ताकि वह ऑनलाइन क्लास में पढ़ाई कर सकें।
यह भी पढ़ें- स्कूलों खोलने पर बोले वैज्ञानिक- शिफ्ट सिस्टम अपनाएं
गांव में 15 फीसदी से भी कम के पास इंटरनेट
भारत में शिक्षा पर घरेलू सामाजिक उपभोग के प्रमुख संकेतक रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण भारतीय घरों में 15 प्रतिशत से भी कम की पहुंच इंटरनेट तक है जबकि शहरों में 42 प्रतिशत घरों तक इंटरनेट की पहुंच है। यह रिपोर्ट 2017-18 के राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण पर आधारित है। सर्वेक्षण के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में सर्वेक्षण में शामिल लोगों में (पांच वर्ष से ज्यादा के) सिर्फ 13 प्रतिशत ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते थे, जबकि सिर्फ 8.5 प्रतिशत महिलाएं ही इंटरनेट चला सकती थीं। इसके मुताबिक बेहद गरीब घर स्मार्टफोन या कंप्यूटर का खर्चा वहन नहीं कर सकते।
दिल्ली विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग की प्रमुख, डॉ. रजनी पालरीवाला ने कहा, 'कोविड-19 महामारी की वजह से स्कूलों के बंद होने के प्रभाव सिर्फ शिक्षा तक सीमित नहीं हैं। इसके कई प्रभाव हैं। केरल में स्कूली छात्रा की मौत, सिग्नल प्राप्त करने के लिए एक लड़की का झुकी हुई छत पर बैठकर पढ़ाई की कोशिश करना या तीन बच्चों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं में हिस्सा लेने के लिये अपने माता-पिता के फोन पर अपनी बारी की प्रतीक्षा करना, यह चिंताजनक उदाहरण हैं।' उन्होंने कहा, 'अगर और संस्थाएं इस डिजिटल असमानता को दूर करने के लिये अल्पकालिक और दीर्घकालिक प्रयास करती हैं तो एक अभूतपूर्व सामाजिक आपदा से बचा जा सकता है।'
यह भी पढ़ें- वो 10 राज्य जहां सबसे ज्यादा फैला है कोरोना
35 करोड़ स्टूडेंट, लेकिन कितनों के पास इंटरनेट?
देश भर में 16 मार्च से कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर विश्वविद्यालय और स्कूल बंद हैं। देश में महामारी के मद्देनजर 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई थी जो अगले दिन से प्रभावी हुआ था। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में 35 करोड़ से ज्यादा छात्र हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उनमें से कितनों के पास डिजिटल साधनों और इंटरनेट की सुलभता है। सरकार ने कुछ पाबंदियों में रियायत की घोषणा की है लेकिन स्कूल और कॉलेज अब भी बंद हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने कहा, 'यह अच्छा है कि हम यह सुनिश्चित करने के लिये ऑनलाइन शिक्षण की तरफ बढ़ गए कि पढ़ाई पूरी तरह न रुक जाए। हालांकि इसका एक दूसरा पक्ष भी है। जब दुनिया बंद दरवाजों के पीछे सिमट रही है और तकनीक ने अहम भूमिका ले ली है तब वो लोग हाशिये पर दिखायी दे रहे हैं जिनके पास डिजिटल साधन नहीं हैं। देर-सबेर वे इस दौड़ में पीछे छूट जाएंगे।'
प्रोफेसर ने कहा, 'ग्रामीण भारत और शहरों में बेहद गरीब तबके से आने वाले छात्रों को इन सेवाओं के इस्तेमाल में बेहद कठिनाई होती है और हमारे पास इस समस्या के समाधान के लिये कोई नीति नहीं है। एक तरीके से हम एक परिचालनात्मक दु:स्वप्न की ओर बढ़ रहे हैं।' यह प्रोफेसर उन चार संकाय सदस्यों में शामिल हैं जिन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किताब रखकर ऑनलाइन परीक्षा कराने के फैसले के खिलाफ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि इससे कमजोर वर्ग के छात्रों के साथ ही दिव्यांग छात्र डिजिटल असमानता की तरफ होंगे।
'जिनके पास सुविधा नहीं वह व्यवस्था से बाहर हो सकते हैं'
किरोड़ी मल कॉलेज में प्रोफेसर संगीता डी गादरे ने कहा, 'शिक्षा समानता लाने का सबसे बड़ा जरिया है लेकिन कोरोना वायरस ने इस सफर को महत्वपूर्ण रूप से बाधित किया है। जब स्कूल और कॉलेज ऑनलाइन का रुख करते हैं तो कम डिजिटल पहुंच वाले छात्र और वंचित होते हैं जबकि जिन छात्रों के पास डिजिटल सुविधा नहीं है उनके इस व्यवस्था से बाहर होने का खतरा रहता है।'
उन्होंने कहा, 'खासतौर पर स्कूल के स्तर पर, डिजिटल असमानता से भारत में छात्रों के दाखिले को लेकर इतने सालों की गई मेहनत से अर्जित सफलता पर पानी फिरने का जोखिम रहता है।' इंफोसिस के अध्यक्ष नंदन निलेकणी ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि ऑनलाइन शिक्षण की तरफ बढ़ना सिर्फ 'अल्पकालिक प्रतिक्रिया' है।
विशाखापट्नम: आंध्र प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्रों को हॉस्टल्स को छोड़ने के लिये कहा गया